मुआवजा व पेयजल की मांग को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर कराया खदान बंद

कोरबा 23 मार्च। एसईसीएल द्वारा कोयला उत्खनन के लिए खदानों में की जा रही हैवी ब्लास्टिंग से हुए नुकसान का मुआवजा देने तथा पेयजल उपलब्ध कराये जाने की मांग को लेकर ढपढप के ग्रामीणों ने आज ढेलवाडीह खदान के मुहाने पर धरना प्रदर्शन कर खदान बंद करा दिया। ग्रामीणों के प्रदर्शन के दौरान किसी भी कर्मचारी को न तो खदान के अंदर जाने दिया और ना ही बाहर निकलने दिया। जिसके कारण खदान का कामकाज प्रभावित हुआ।

ग्रामीणों का यह आंदोलन तीन घंटे तक चला। ग्रामीण पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सुबह 6 बजे से ही खदान के मुहाने पर पहुंच गए थे और धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया था। आंदोलनकारी 9 बजे तक मौके पर डटे रहे। ग्रामीणों द्वारा खदान बंद कराये जाने की सूचना मिलने पर एसईसीएल के आला अफसर मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनरत ग्रामीणों से चर्चा कर आंदोलन कर समाप्त कराया। इस दौरान अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि एक सप्ताह के भीतर उनकी समस्याओं का निराकरण कर दिया जाएगा। अधिकारियों के आश्वासन के पश्चात आंदोलन समाप्त हुआ। आंदोलन खत्म होने पर एसईसीएल के कामगार अपने-अपने ड्यूटी पर खदान के भीतर गए और काम शुरू किया। जिससे आंदोलन के कारण आयी बाधा सामान्य हुई।

Spread the word