सबमर्सिबल पंप को चोरी कर बिक्री करने ग्राहक तलाश रहे चोर को पुलिस ने किया गिरफॅ्तार

कोरबा 09 फ रवरी। पाली थाने की चैतमा पुलिस चौकी क्षेत्रांतर्गत ग्राम कपोट के नवापारा निवासी कृषक के बाड़ी में सिंचाई के लिए लगाए गए 20 हजार कीमती सबमर्सिबल पंप को चोरी कर उसको बिक्री करने के लिए ग्राहक तलाश रहे चोर को आज रंगेहाथ गिरफ्तर कर उसे रिमांड पर न्यायालय भेज दिया।

जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत कपोट के आश्रित ग्राम नवापारा निवासी शिवम सिंह टेकाम उम्र 20 पिता नौबत सिंह टेकाम अपने बाड़ी में सिंचाई के लिए सबमर्सिबल पंप लगाया था।जिसके 30 एवं 31 जनवरी की दरम्यानी रात्रि अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया था। अपने स्तर पर उक्त पंप के बारे में खोजबीन करने के पश्चात शिवम ङ्क्षसह टेकाम ने घटना के दूसरे दिन 01 फरवरी को चैतमा चौकी पहुंचकर अज्ञात चोर द्वारा अपराध क्रमांक 41/23 धारा 379 भादवि के तहत चोरी करने की रिपोर्ट दर्ज करा दी। जिसके बाद इस मामले को विवेचना में लेते हुए चैतमा चौकी पुलिस ने पतासाजी शुरू कर दिया। बताया जाता है कि उपरोक्त अपराध क्रमांक 41ध/23 के चोरी मामले में अतिशीघ्र खुलासा किये जाने का निर्देश कटघोरा एसडीओपी ईश्वरचंद त्रिवेदी द्वारा दिए जाने पर पाली टीआई राजीव श्रीवास्तव के निर्देशन में चैतमा चौकी प्रभारी सुरेश जोगी ने मुखबीर से मिली सूचना पर उक्त पंप चोरी करने वाले संदीप खैरवार उम्र 30 निवासी कपोट को पंप के लिए ग्राहक तलाशे जाने पर रंगे हाथ हमराह स्टाफ के साथ दबिश देकर पकड़ लिया। पंप को जप्त कर आरोपी को रिमांड में न्यायालय चैतमा चौकी पुलिस ने भेज दिया।

Spread the word