रूस – यूक्रेन युद्ध विराम टूटा, हम ही युद्ध में जीतेंगे: जेलेंस्की

कीव / मास्को. अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन में यूक्रेन पर युद्ध विराम को लेकर सहमति एक घंटे भी नहीं टिक सकी।
दोनों नेताओं में वार्ता के घंटे भर बाद ही कीव और मास्को ने बुधवार को एक दूसरे के ऊर्जा इन्फ्रास्ट्रक्चर पर हमले किए है। कीव और मास्को ने आरोप लगाया है कि ट्रंप की मध्यस्थता के बाद भी युद्ध विराम का उल्लंघन करते हुए उनके देश पर हमले किए जा रहे। यूक्रेनी राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की ने दोनों नेताओं में बातचीत के तुरंत बाद किसी तरह के युद्ध विराम को ताक पर रखते हुए बयान दिया है कि उनका देश ही युद्ध जीतेगा। फिनलैंड के हेलसिंकी पहुंचे जेलेंस्की ने फिनिश राष्ट्रपति अलेक्जेंडर स्टब के साथ प्रेस से बात करते हुए कहा कि हम अपनी संप्रभुता और स्वतंत्रता के लिए लड़ रहे। हम इस युद्ध को जीतेंगे। शांति वार्ता में यूक्रेन की अनदेखी पर जेलेंस्की ने कहा, हमारे बिना युद्ध न्यायपूर्ण शांति के साथ समाप्त करना असंभव है।
दोनों देशों ने किए हवाई हमले
युद्ध विराम तोड़ने का आरोप लगाते हुए रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि यूक्रेन ने पांच टैंकों, बख्तरबंद लड़ाकू वाहनों और तीन विध्वंसक वाहनों के साथ लगभग 200 ड्रोन के जरिए बेलगोरद समेत अन्य इलाकों में हमले की असफल कोशिश की है। वहीं, यूक्रेन के जापोरिजिया क्षेत्र के गवर्नर इवान फेडोरोव ने कहा है कि रूस ने यूक्रेनी ऊर्जा ढांचे पर 137 ड्रोन हमले किए।
जेद्दा में रविवार से फिर शांति वार्ता
जेलेंस्की ने कहा कि वह रविवार को जेद्दा में होने वाली वार्ता में भाग लेने के लिए तैयार हैं। राष्ट्रपति ट्रंप को सुलझा हुआ वार्ताकार बताते हुए जेलेंस्की ने कहा है कि ट्रंप यूक्रेन में हो रहीं मौतों को रोकने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यूक्रेन अब अगले कदम पर चर्चा करने के लिए अपनी टीम भेजेगा।
यूरोप सामूहिक रूप से खरीदे हथियारः ईयू चीफ…
यूरोपीय कमीशन की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने कहा है कि जबकि अमरीकी यूरोप को समर्थन से पीछे हट रहा है, ऐसे में ‘खतरों से भरी दुनिया’ का सामना करने के लिए यूरोपीय संघ के देशों को हथियार खरीदने में सामूहिक सहयोग करना होगा।