जिले से इंटरनेशनल तक पहुंचे किक बॉक्सिंग के खिलाड़ी, जीते मेडल

कोरबा 28 जनवरी। प्रदेश से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर की किक बॉक्सिंग खेल प्रतियोगिता में कोरबा जिले के खिलाडिय़ों का प्रदर्शन लगातार निखर रहा है और वे अलग-अलग श्रेणी में पदक जीतने में सफल हो रहे हैं। पिछले दिनों ओपन थिएटर में संपन्न हुई प्रतियोगिता के जरिए अच्छे खिलाडिय़ों की पहचान हुई है। किक बॉक्सिंग एसोसिएशन के वरिष्ठ पदाधिकारी तारकेश मिश्रा ने बताया कि जिले में संगठन की गतिविधियां लगातार सुचारू रूप से चल रही है और इनके माध्यम से स्कूल और कॉलेज के खिलाडिय़ों की प्रतिभा को निखारने का काम किया जा रहा है। ओलंपिक मैं किक बॉक्सिंग को मान्यता मिलने के साथ इस खेल के प्रति खिलाडिय़ों का रुझान ज्यादा हुआ है और वह अपनी स्ट्रेटजी के जरिए सफलता की सीढिय़ों पर चढ़ रहे हैं।

तारकेश ने बताया कि पिछले दिनों कोरबा में किक बॉक्सिंग फेडरेशन की ओर से किए गए आयोजन ने खिलाडिय़ों को एक अच्छा प्लेटफार्म देने का प्रयास किया। यहां से चयनित हुए खिलाडिय़ों को आगामी दिनों में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शामिल होने का मौका मिलेगा। इससे पहले के वर्षों में कोरबा जिले और छत्तीसगढ़ के खिलाडिय़ों ने अपना दमदार प्रदर्शन करने के साथ विशेष पहचान बनाई है। तारकेश इस बात को भी मानते हैं कि बोर्ड परीक्षाओं में राज्य और राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में भागीदारी के आधार पर बोनस अंक दिए जाने की व्यवस्था जबसे शामिल की गई हैं तब से विभिन्न खेलों के प्रति विद्यार्थियों का रुझान बढ़ा है। उन्होंने माना कि राज्य सरकार के द्वारा खेल नीति में किए गए कई प्रकार के बदलाव का लाभ खिलाडिय़ों को प्राप्त हो रहा है। लगातार आयोजनों की श्रंृखला पहली बार कोरबा में वर्ष 2009 में सीएसईबी क्लब में ईस्ट जोन चैंपियनशिप आयोजित की गई। वर्ष 2014 में छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन श्यामा प्रसाद मुखर्जी भवन मठपुरैना रायपुर में हुआ। वर्ष 2015 में राज्य स्तरीय आयोजन के बाद वर्ष 2016 में इंडोर हाल धमतरी में इसी कैटेगरी का आयोजन किया गया। वर्ष 2017 में चौथी छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप रेलवे बॉक्सिंग स्टेडियम में की गई जबकि पांचवी राज्यस्तरीय चैंपियनशिप 18 से 20 मई 2018 को स्पोट्र्स कंपलेक्स रायगढ़ में हुई। वर्ष 2018 में पहली बार ट्रेनिंग कैंप और रेफरी सेमिनार का आयोजन मार्शल आर्ट वा किकबॉक्सिंग अकैडमी कोरबा ने किया। छठी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता जून 2019 में ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी रायगढ़ में हुई जबकि इसके बाद भी कई शहरों में आयोजित किए गए। अब तक संपन्न राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 2642 खिलाडिय़ों ने हिस्सा लेने के साथ पदक जीते। इनमें से 2045 को स्वर्णए 708 को रजत और 612 को कांस्य पदक प्राप्त हुए। जबकि राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में 825 खिलाडिय़ों ने हिस्सा लेने के साथ 191 स्वर्ण 126 रजत और 248 कांस्य पदक जीते। छत्तीसगढ़ के खिलाडिय़ों ने अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भी भागीदारी की है। 40 खिलाडिय़ों ने हिस्सा लेने के साथ अब तक 17 स्वर्णए 18 रजत और 16 कांस्य पदक जीते हैं। इसी तरह यूनिवर्सिटी स्तर पर 67 खिलाडिय़ों ने भागीदारी करने के साथ दो स्वर्णए चार रजत और 9 कांस्य पदक जीते। स्कूल स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में 134 खिलाडिय़ों ने प्रदर्शन करते हुए आठ स्वर्ण पदकए 18 रजत और 27 कांस्य पदक जीते।

Spread the word