मजदूर संघ के राष्ट्रीय मंत्री एवं विद्युत प्रभारी जायसवाल ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर बंद पड़े विद्युत संयंत्र की 100 एकड़ भूमि को किसी अन्य उपयोग के लिए देने का जताया विरोध

कोरबा 12 अप्रैल। भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय मंत्री एवं अखिल भारतीय विद्युत प्रभारी राधेश्याम जायसवाल ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर कोरबा पूर्व स्थित बंद पड़े विद्युत संयंत्र की 100 एकड़ भूमि को किसी अन्य उपयोग के लिए देने का कड़ा विरोध जताया है।

जायसवाल ने पत्र में मांग की है कि इस खाली पड़ी भूमि का उपयोग राज्य की ऊर्जा आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए किया जाए। उन्होंने सुझाव दिया है कि यहां 660 मेगावाट की विद्युत इकाई या सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित किया जाए। उनके अनुसार, इससे न केवल राज्य की ऊर्जा आपूर्ति को मजबूती मिलेगी, बल्कि स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।

उन्होंने आरोप लगाया कि इस भूमि पर कुछ बाहरी संस्थानों की नजर है, और यदि छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत कंपनी इसे किसी अन्य संस्था को देती है, तो भारतीय मजदूर संघ इसके खिलाफ आंदोलन शुरू करेगा। साथ ही, उन्होंने प्रस्तावित अल्युमिनियम पार्क की स्थापना पर भी आपत्ति जताते हुए स्पष्ट किया कि यह भूमि केवल ऊर्जा परियोजनाओं के लिए ही आरक्षित रहनी चाहिए।

Spread the word