पूर्व पार्षद देवीदयाल सोनी के अतिक्रमण पर निगम का चला बुलडोजर

आयुक्त आशुतोष पाण्डेय के निर्देश पर हुई कार्रवाई
कोरबा 11 अप्रैल। अवैध अतिक्रमण को लेकर कोरबा नगर पालिक निगम के आयुक्त आशुतोष पाण्डेय के निर्देशानुसार ताबड़तोड़ कार्रवाई किया जा रहा है आयुक्त ने अवैध अतिक्रमण को लेकर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारियों के दिए हैं अतिक्रमण हटाओ के इस कार्रवाई में नगर निगम आयुक्त को शिकायत मिली थी कि बालको चेक पोस्ट मुख्य मार्ग में पूर्व पार्षद देवी दयाल सोनी के द्वारा स्वयं अतिक्रमण करने के बाद मेडिकल स्टोर के संचालक को मुख्य मार्ग पर पक्का निर्माण करने हेतु संरक्षण दिया जा रहा था।
शिकायत के आधार पर नगर पालिका निगम कोरबा के जिम्मेदार अधिकारी विमल गोयल मौके पर पहुंच अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के लिए पहुंचे थे लेकिन तीन दिन में सामान हटा लेने के निवेदन पर नगर निगम के संबंधित जिम्मेदार अधिकारियों ने समय दे दिया था लेकिन समय बीत जाने के बाद भी अतिक्रमण हटाने के बावजूद निर्माण संबंधित कार्य कर रहे थे वारी अधिकारी द्वारा सूचना मिलने पर नगर निगम के अधिकारी विमल गोयल दलबल के साथ पहुंचे मुख्य मार्ग पर हुए अतिक्रमण पर कार्रवाई करते हुए उसे मुक्त कर लिया है। अतिक्रमणकारियों में पवन मित्तल और अमित सोनी भी शामिल थे उनके अतिक्रमण को भी नगर पालिक निगम के द्वारा हटाया गया है।
जानकारी की माने तो देवी दयाल सोनी पूर्व में वार्ड का पार्षद रहा है और अपने पार्षद के कार्यकाल में उन्होंने दर्जनों लोगों को अवैध अतिक्रमण करवाते हुए उसके एवज में मोटी रकम लिया करते थे इस तरह अपने निजी आर्थिक लाभ के लिए शासकीय भूमि को कई बार कई लोगों को बेचा गया है। निगम को चाहिए कि क्षेत्र में होने वाले सभी अतिक्रमण पर ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए शासकीय भूमि को अतिक्रमण से पृथक करें ताकि बेजा कब्जा करने वाले लोगों को कार्रवाई का भय बना रहे। इस कार्रवाई को लेकर नगर निगम के अधिकारी विमल गोयल ने बताया कि अतिक्रमण करने वाले लोगों को नहीं बक्शा जायेगा चाहे अतिक्रमण किसी की रहे नगर पालिका निगम द्वारा उस पर सख्ती से पेश आते हुए कार्रवाई की जाएगी।