खस्ताहाल सड़कों को लेकर रैली निकालकर की नारेबाजी

कोरबा 18 जनवरी। बालको नगर मैं मुख्य और आंतरिक मार्गों की दशा काफी समय से बदहाल है और इसके कारण लोगों को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लगातार ध्यान आकर्षित करने के बाद भी इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई।

बाल्को अल्युमिनियम एंप्लाइज यूनियन ने इस मसले को लेकर रैली निकाली और अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। एलुमिनियम सिटी बालको नगर के विभिन्न क्षेत्रों में सड़कों की स्थिति लोगों के लिए परेशानी का कारण बनी हुई है। वाहनों के दबाव ने सड़कों को जर्जर हालत में पहुंचा दिया है सड़कों में गड्ढों की अधिकता के चलते लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं और लोगों को इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ रही है। एलुमिनियम कंपनी और नगर पालिक निगम पर लोगों का गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है। बालकों एंप्लाइज यूनियन ने सड़कों की बदहाली को मुद्दा बनाते हुए झंडे बैनर के साथ रैली निकाली और नारेबाजी की। यूनियन के पदाधिकारियों ने बताया कि लंबे समय से इस प्रकार की समस्या यहां पर बनी हुई हैं लेकिन इस दिशा में हर कोई उदासीनता बरत रहा है। रैली निकालने के बाद लोग बालको नगर स्थित नगर निगम के जोन कार्यालय पहुंचे और समस्या से संबंधित ज्ञापन अधिकारी को दिया। कहां गया है कि अगर आने वाले दिनों में सड़क की दुर्दशा को बेहतर करने के बारे में जरूरी कदम नहीं उठाए जाते हैं तो उग्र प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।

Spread the word