डॉ संगीता के शोधग्रंथ का नितीन गडकरी ने किया विमोचन

कोरबा 14 जनवरी। नागपुर के जयप्रकाश नगर स्थित आवास में माननीय श्री नितीन गडकरी केंद्रीय मंत्री सड़क परिवहन एवम राजमार्ग भारत सरकार ने विदूषी लेखिका डॉ संगीता परमानंद द्वारा लिखित शोधग्रंथ वारी-भक्ति शक्ति का अदभुत संगम का विमोचन करते हुए कहा कि कोरोना कालावधि में वारी एक भिन्न नए स्वरूप में साकार करने का लेखिका का प्रयत्न सराहनीय है।वारी के धर्मनिरपेक्ष स्वरूप की सामाजिक जागरण में उपादेयता जैसी विषय वस्तु का चयन कादम्बरी को सामाजिक एवम वर्तमान संदर्भित बनाता है। इक्कीस दिवसीय वारी यात्रा के तमाम आयामो को स्पर्शित यह प्रथम हिंदी भाषी कादम्बरी वारी भक्ति -शक्ति का अदभुत संगम है।साहित्य क्षेत्र में नए आयाम स्थापन करने में यह प्रयास निश्चित ही सफल होंगे। यह मेरा सार्थ विश्वास है।कादम्बरी को शुभकामना। अध्यक्षता करते हुए डॉ विनय कुमार पाठक पूर्व अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग ने कहा कि डॉ संगीता परमानंद ने हिंदी के माध्यम से महाराष्ट्र में प्रचलित वारी अर्थात वारकरी सम्प्रदाय का महत्व स्थापित कर शोधपूर्ण यात्रा कर इसका जो मूल्यांकन किया है, वह केवल साहित्य के दृष्टि से ही नही अपितु आध्यात्म के आधार पर भी महत्वपूर्ण प्रमाणित होता है। छतीसगढ़ से पधारी कथाकार व समीक्षक डॉ संगीता परमानंद ने इस जटिल और बहुप्रतीक्षित कार्य को पूर्ण करके संतोष व्यक्त करते हुए इस ग्रँथ के उद्देश्य को उपस्थित किया। उल्लेखनीय है कि श्री नीतिन गडकरी के शुभकामना पत्र युक्त इस ग्रँथ की भूमिका प्रोफेसर मोहकान्त गौतम नीदरलैंड, प्रोफेसर मोना कौशिक, सोफ़िया विश्वविद्यालय बुल्गारिया,डॉ सुधांशु शुक्ला दिल्ली विश्वविद्यालय ने लिखी है। श्री नीतिन गडकरी का श्री किशोर परमानंद एवं मृणालिनी परमानंद ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। इस समारोह में राष्ट्रसंत तुकडोजी विश्वविद्यालय नागपुर के हिंदी विभाग अध्यक्ष डॉ मनोज पांडेय, श्री रमेश हिमते विशेष रूप से उपस्थित थे।

Spread the word