हर दिन

*शनिवार, माघ, कृष्ण पक्ष, सप्तमी, वि. सं. २०७९ तद्नुसार चौदह जनवरी सन दो हजार तेईस*

*देश में आज – कमल दुबे*

• रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह देहरादून छावनी के जसवंत मैदान में सशस्त्र सेना भूतपूर्व सैनिक रैली को संबोधित करने के साथ 7वें सशस्त्र सेना भूतपूर्व सैनिक दिवस समारोह की अध्यक्षता करेंगे

• रक्षा मंत्री देहरादून से नीती घाटी में स्थित गमशाली तक एक कार अभियान को हरी झंडी दिखाकर भारतीय सेना और सीएलएडब्ल्यू ग्लोबल की संयुक्त साहसिक खेल पहल ‘सोल ऑफ स्टील एल्पाइन चैलेंज’ का भी शुभारंभ करेंगे

• रक्षा मंत्री सशस्त्र बलों के सर्वोच्च बलिदान एवं उनकी समर्पित सेवा को श्रद्धांजलि देने के लिए उत्तराखंड युद्ध स्मारक ट्रस्ट द्वारा विकसित शौर्य स्थल को समर्पित करेंगे, जिसने सर्वसम्मति से भूतपूर्व सैनिक दिवस पर सशस्त्र बलों को अपना नियंत्रण भारतीय सेना को सौंपने का फैसला किया

• 7वां सशस्त्र सेना भूतपूर्व सैनिक दिवस देश भर के नौ स्थानों, अर्थात् झुंझुनू, जालंधर, पानागढ़, नई दिल्ली, देहरादून, चेन्नई, चंडीगढ़, भुवनेश्वर और मुंबई में तीन सेवा मुख्यालयों द्वारा मनाया जाएगा

• 14 से 28 जनवरी के बीच राष्ट्रपति भवन नई दिल्ली में नहीं होगा चेंज ऑफ गार्ड समारोह

• गुजरात सरकार 14-31 जनवरी को पशु कल्याण पखवाड़े के रूप में मनाएगी

• आरएसएस सरसंघचालक मोहन भागवत तीन दिवसीय दौरे पर राउरकेला में सरस्वती विद्या मंदिर के सदस्यों से मिलेंगे, जो कि संगठन द्वारा संचालित संस्थान है

• हैदराबाद पुलिस संक्रांति उत्सव के दौरान सड़कों और पूजा स्थलों के अंदर और आसपास पतंगबाजी पर प्रतिबंध लगाएगी

• पानीपत, हरियाणा में 261वें ‘मराठा शौर्य दिवस’ में भाग लेंगे मराठा समुदाय के सैकड़ों युवा

पुरुष, हॉकी वर्ल्ड कप 2023 – ग्रुप स्टेज

• न्यूज़ीलैंड और चिली के बीच, राउरकेला में दोपहर 1 बजे होगी भिड़ंत

• नीदरलैंड और मलेशिया के बीच राउरकेला में दोपहर 3 बजे

• बेल्जियम और कोरिया के बीच भुवनेश्वर में शाम 5 बजे मुकाबला

• जर्मनी और जापान के बीच भुवनेश्वर में शाम 7 बजे मुकाबला.

देश में आज @ कमल दुबे, सम्पर्क- 094252 20729

Spread the word