सेबी के चक्कर में सहारा के निवेशक परेशान, सौंपा ज्ञापन

कोरबा 07 जनवरी। एसईबीआई और सहारा के बीच मौजूद विवाद के कारण करोड़ों निवेश करने वाले लोग परेशानी में है। सेबी की वजह से समस्या बनी हुई है। निवेशकों ने अपनी समस्या से संबंधित ज्ञापन पूर्व महापौर जोगेश लांबा को सौंपा, जिसे आज कार्यकर्ताओं की मीटिंग के दौरान गृहमंत्री अमित शाह को सौंपा गया।

सहारा निवेशक संघ ने अपने ज्ञापन में बताया कि लाखों लोगों ने सहारा में धनराशि जमा की है। सहारा ने 15 करोड़ की राशि सेवी के पास अमानत के रूप में जमा किये हैं। पिछले काफी समय से सेबी धन राशि को वापस सहारा को नहीं दे रही है, जिसके कारण निवेशकों को भुगतान करने में समस्या हो रही है। निवेशक विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े हुए है। राशि के अभाव में वे परेशान है। जिले के भाजपा नेताओं ने इस बारे में गृहमंत्री से हस्तक्षेप कर अगली कार्रवाई करने की मांग की है ताकि समस्या हल हो सके और लोगों को राहत प्राप्त हो सके। इससे पहले प्रशासन के माध्यम से निवेशकों ने भारत सरकार को मामले की जानकारी दी है।

Spread the word