दीपिका खदान से निकले ट्रेलर चालकों ने बेच दिया कोयला

बिलासपुर 7 जनवरी। फीलकोल प्राइवेट लिमिटेड घुटकू के लिए दीपिका खदान से कोयला लोड कर निकले ट्रेलर चालकों ने अवैध रूप से कोयला बेच दिया और उसमें गिट्टी चुरा और राख मिलाकर विक्रेता को चुना लगाया। इसकी शिकायत फिलकोल प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजर संतोष सिंह ने कोनी पुलिस थाना में की थी।

जानकारी के अनुसार इस मामले में पता चला कि दीपका खदान से कोयला लोड कर निकले ट्रेलर चालक पलामू झारखंड निवासी हजरत अंसारी, नौशाद खान और पाली कोरबा निवासी चंदन सिंह ने खाली प्लॉट में कोयला खाली किया और कुछ कोयला बाद में बेचने के लिए छुपा कर रख लिया। इन लोगों ने कुल 24 टन कोयले की अफरा- तफरी की । कोनी थाना पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए दो ट्रेलर चालको को गिरफ्तार कर लिया जिनके कब्जे से 8- 8 टन कोयला भी जप्त किया गया है जिसकी कीमत 1.5 लाख रुपए है। इस मामले का एक और आरोपी नौशाद खान फिलहाल फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।

Spread the word