स्वच्छ सर्वेक्षण में छत्तीसगढ़ फिर अव्वल, राज्य के इन 14 शहरों को भी PM मोदी के हाथों मिलेगा पुरस्कार

रायपुर, 14 अगस्त 2020 : विश्व की सबसे बड़ी स्वच्छता प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ ने एक बार फिर बाजी मारी है। स्वच्छता के क्षेत्र में अपना परचम लहराते छत्तीसगढ़ ने हुए देश के स्वच्छ्तम राज्य के अपने दर्जे को बरकरार रखते हुए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। 20 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य को पुरस्कृत करेंगे।

छत्तीसगढ़ को न सिर्फ राज्य के रूप में, बल्कि यहां के 14 शहरों को भी पुरस्कृत किया जाएगा। इनमें अंबिकापुर, धमतरी, जशपुर नगर, पाटन, भिलाई, बीरगांव, भिलाई-चरौदा, चिरमिरी, कवर्धा, चांपा, पिपरिया, अकलतरा, नरहरपुर एवं सारागांव शामिल हैं।

बता दें भारत सरकार द्वारा प्रतिवर्ष देश के सभी शहरों एवं राज्यों के मध्य आयोजित स्वच्छ सर्वेक्षण में शहरी स्वच्छता का विभिन्न पैमानों पर आंकलन किया जाता है।

इस आधार पर दी जाती है रैंकिंग

इसमें मुख्य रूप से घर-घर से कचरा एकत्रीकरण, कचरे का वैज्ञानिक रीति से निपटान, खुले में शौच मुक्त शहर तथा कचरा मुक्त शहर स्टार रेटिंग का थर्ड पार्टी के माध्यम से आँकलन करते हुए एवं नागरिकों के फ़ीडबैक को समाहित कर राज्यों एवं शहरों की रैंकिंग जारी कर, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले राज्यों तथा शहरों को पुरस्कृत किया जाता है।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ देश का ऐसा एक मात्र प्रदेश है जहां पर नरवा, गरूवा, घुरवा एवं बाड़ी के सिद्धांतों के अनुरूप 9 हजार से अधिक स्वच्छता दीदियों द्वारा घर-घर से 16 सौ टन गीला एवं सूखा कचरा एकत्रीकरण करते हुए वैज्ञानिक रीति से कचरे का निपटान किया जाता है। इसके अतिरिक्त, भारत सरकार दारा छत्तीसगढ़ को देश का प्रथम ओडीएफ़ प्लस प्लस राज्य निरूपित किया गया है।

इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए इस सफलता का श्रेय प्रदेश की जागरूक जनता तथा यहां के कर्मवीर सफ़ाई कर्मचारियों तथा अधिकारियों के परिश्रम को दिया है।

नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने इस सफलता के लिए राज्य की जनता द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना करते हुए, स्वच्छता से जुड़े सभी अधिकारियों तथा कर्मचारियों को बधाई देते हुए आगे भी छत्तीसगढ़ को इसी प्रकार स्वच्छता में सिरमौर बनाए रखने का संकल्प लेने का आह्वान किया है।

नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग की सचिव अलरमेलमंगई डी. ने विभाग की ओर से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और विभागीय मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया के प्रति आभार व्यक्त करते हुए आगे भी इसी प्रकार का प्रदर्शन दोहराने की बात कही।

Spread the word