आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत
कोरबा 25 अगस्त। बारिश के सीजन में गरज.चमक के साथ बिजली गिरने की घटनाओं में लोग हताहत हो रहे हैं। कपोट गांव में एक महिला ऐसी ही घटना की चपेट में आने के साथ मृत हो गई। पाली पुलिस ने सूचना मिलने पर मर्ग कायम किया। आज सुबह मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंपा गया। कोरबा मार्ग पर 5 किलोमीटर दूर कपोट पंचायत क्षेत्र में यह घटना पिछली शाम 7 बजे के आसपास हुई।
थाना प्रभारी ने बताया कि दोपहर बाद से इस इलाके में मौसम बिगड़ा हुआ था और बारिश हो रही थी। कुछ घंटे बाद बारिश थमने पर लोगों ने जरूरी काम किये और सामानों को मौके से हटाया। कपोट गांव में अपनी बाड़ी में मौजूद 27 वर्षीय रामकुंवर पति चमार साय गाज गिरने की घटना में मौके पर ही मृत हो गई। यहां पर बिजली गिरने की आवाज काफी दूर तक लोगों ने सुना। जब तक यहां का जायजा लिया जाता महिला को बचाने के लिए कोई गुंजाइश नहीं थी। संतोष कुमार के द्वारा इस बारे में पुलिस को अवगत कराया गया। जिस पर सीआरपीसी की धारा 174 के अंतर्गत मर्ग रजिस्टर किया गया है। बताया गया कि आगे की कार्रवाई करने के साथ मृतका के परिजनों को प्राकृतिक आपदा में होने वाली मृत्यु पर प्रावधान के तहत क्षतिपूर्ति का भुगतान कराया जाएगा।