260 चिकित्सा छात्रों के भविष्य की याचिका सुप्रीम कोर्ट में मंजूर

कोरबा 25 अगस्त। यूक्रेन में चिकित्सा की पढ़ाई करने के छत्तीसगढ़ के 207 एमबीबीएस छात्रों का आखिर क्या होगा इस बारे में सुप्रीम कोर्ट ने उनकी याचिका को मंजूर कर लिया है। इस पर आगामी दिनों में सुनवाई की जाएगी। सुप्रीम कोर्ट में यह याचिका कोरबा की रिया पुरोहित और रायपुर की सुप्रिया कुमारी ने लगाई है जस्टिस हेमंत गुप्ता और जस्टिस विक्रम नाथ की बेंच ने इसे सुनवाई के लिए मंजूर किया है।

सीजी यू एम पी एस ए के सदस्य सुनील पुरोहित ने बताया कि 7 अगस्त को सिविल लाइन रायपुर में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव का घेराव किया गया था। इसके साथ छत्तीसगढ़ के 11 मेडिकल कॉलेज में 207 चिकित्सा छात्रों को समायोजित करने के लिए ज्ञापन सौंपा गया था। इसकी कॉपी मुख्यमंत्री और राज्यपाल को भी दी गई थी । इससे पहले 3 मार्च 2022 को स्वास्थ्य मंत्री ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडपिया को छत्तीसगढ़ के बच्चों के भविष्य के बारे में पत्र लिखा था। इस प्रकार के पत्र 12 जून और 9 अगस्त को भी लिखे गए। प्रधानमंत्री कार्यालय को भी पत्र के माध्यम से इस विषय की जानकारी दी गई थी। छत्तीसगढ़ यूक्रेन मेडिकल पैरंट्स एंड स्टूडेंट्स एसोसिएशन के द्वारा राज्यपाल से भी भेंट करने का समय मांगा गया है। इस सिलसिले में प्रदेश के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से पत्राचार किया है । इसमें निवेदन किया गया है कि छत्तीसगढ़ अपने प्रदेश के 207 छात्रों की अधूरी पढ़ाई को जारी रखने में सक्षम है जो पिछले दिनों यूक्रेन से वापस आए हैं।

Spread the word