मुख्यमंत्री मितान योजना बनी वरदान, कोरबा निगम क्षेत्र में 500 लोगों को घर बैठे मिल चुके है प्रमाण पत्र
कलेक्टर श्री संजीवकुमार झा के मार्गदर्शन एवं आयुक्त श्री प्रभाकर पाण्डेय के दिशा निर्देशन में निगम द्वारा किया जा रहा योजना का सफल संचालन
कोरबा 5 अगस्त। छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री मितान योजना आम लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है, कोरबा नगर निगम क्षेत्र में अब तक इस योजना के तहत 500 लोगों को जन्म-मृत्यु, विवाह, निवास, जाति, आय प्रमाण पत्र सहित अन्य प्रमाण पत्र व दस्तावेज घर बैठे मिल चुके हैं, इसके लिए इन लोगों ने केवल 14545 पर कॉल किया, मितान उनके घर पहुंचे, आवश्यक दस्तावेज कलेक्ट किए तथा दो से तीन दिनों के अंदर उनके घर पहुंचकर प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया।
यहॉं उल्लेखनीय है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के द्वारा प्रदेश में क्रियान्वित की गई दर्जनों जनकल्याणकारी योजनाओं की एक महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में मुख्यमंत्री मितान योजना हमर सरकार-हमर द्वार लागू की गई है। कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा के मार्गदर्शन एवं आयुक्त श्री प्रभाकर पाण्डेय के दिशा निर्देशन में नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्र में इस योजना का सफल संचालन किया जा रहा है, योजना के अंतर्गत जन्म-मृत्यु, विवाह, निवास, जाति, आय प्रमाण पत्र आदि के साथ गुमास्ता लाईसेंस, दस्तावेज नकल, प्रमाण पत्रों में सुधार कार्य सहित 13 प्रकार की सेवाएं घर पहुंचकर दी जा रही है, इसके लिए संबंधित व्यक्ति को 14545 पर कॉल करना होता है, कॉल प्राप्त होते ही शासन द्वारा नियुक्त मितान संबंधित व्यक्ति के घर पहुंचता है, आवश्यक दस्तावेज संग्रहित करता है, उसे अपलोड करता है तथा दो या तीन दिनों के भीतर संबंधित प्रमाण पत्र व दस्तावेज उक्त व्यक्ति के घर पहुंचकर उन्हें उपलब्ध कराता है। नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्र के अंतर्गत मुख्यमंत्री मितान योजना से अब तक 500 व्यक्ति लाभान्वित हो चुके हैं, इन द्वारा 14545 में केवल एक कॉल करने के पश्चात आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कर दो या तीन दिनों के भीतर इनके वांछित प्रमाण पत्र व दस्तावेज इन्हें प्राप्त हो चुके हैं।
14545 पर कॉल करें, योजना का लाभ उठाएं- आयुक्त श्री प्रभाकर पाण्डेय ने आमनागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा जनहित में मुख्यमंत्री मितान योजना लागू की गई है, इस योजना के लागू होने से विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए अब नागरिकों को कार्यालयों का चक्कर नहीं लगाना पड़ रहा, उन्हें घर पहुंचाकर उनके वांछित प्रमाण पत्र उपलब्ध कराए जा रहे हैं। उन्होने अपील करते हुए कहा है कि जन्म-मृत्यु, विवाह, निवास, जाति, आय आदि के प्रमाण पत्र गुमास्ता लाईसेंस सहित 13 प्रकार की घर पहुंच सेवाएं प्राप्त करने के लिए वे 14545 पर कॉल करें तथा शासन की मंशा के अनुरूप इस जनहितैषी योजना का लाभ उठाएं।