कोरबा 21 जनवरी। सिंधी पंचायत के द्वारा अमर शहीद हेमू कालाणी को आज उनके बलिदान दिवस पर यहां याद किया गया। कार्यक्रम में सिंधी समाज सहित अन्य संगठनों के लोगों ने उपस्थिति दर्ज कराई और प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के साथ योगदान का स्मरण किया।

इतवारी बाजार रानी रोड स्थित शहीद हेमू कालाणी द्वार पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। सुबह 11 बजे आयोजित इस कार्यक्रम में जागरूक लोगों के द्वारा कोविड नियमों का पालन करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किये गए। आज ही के दिन वीर शहीद हेमू कालाणी ने स्वाधीनता आंदोलन में हिस्सा लेने के साथ अंग्रेजों की खिलाफत की। इस दिवस को उन्होंने अपना सर्वस्व न्योछावर राष्ट्र के लिए किया था। अविभाजित भारत के सिंध प्रांत अंतर्गत सक्खर जिले के वीर हेमू कालाणी को 79 वर्ष पहले अंग्रेजों ने फांसी दे दी थी। उन्होंने हंसते हुए अपने प्राणों का उत्सर्ग किया था। नगर निगम में भाजपा के कार्यकाल के दौरान उनकी याद में यहां पर स्वागत द्वार निर्माण कराया गया जहां पर आज यह कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर सिंधी पंचायत के अध्यक्ष कंवरलाल मनवानी और पदाधिकारियों ने संक्षिप्त में अपनी बात रखी और कहा कि देश को आजादी दिलाने में अनगिनत जिंदगियां बलिदान हुईं हैं। यह बात अलग है कि इनमें से कुछ के नाम ही लिये जाते हैं लेकिन इतिहास सभी को जानता है।

Spread the word