कोरबा 21 जनवरी। शराब लेने एक बाइक में सवार होकर जा रहे चार युवक को किसी भारी वाहन ने ठोकर मार दी। घटना में दो युवकों की स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर व दूसरा सामान्य रुप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

जानकारी के अनुसार कोरबा मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर दूर कटघोरा. ढेलवाडीह बाइपास मार्ग में ग्राम पतरापाली के निकट गुरूवार की शाम घटित हुई। बताया जा रहा है कि कटघोरा छिर्रा के भाठापारा निवासी अजय कंवर 38 वर्ष, रोहित श्रोते 19 वर्ष, जयदीप कंवर 30 वर्ष व रामगोपाल उर्फ छोटू 29 वर्ष बाइक क्रमांक सीजी 12 बीसी 8236 में सवार होकर पतरापाली शराब लेने गए थे। इसी दौरान रास्ते में उन्हें किसी भी अज्ञात वाहन चालक ने ठोकर मार दी। घटना में चारों युवक नीचे गिर गए और अजय व रोहित की स्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद दुर्घटनाकारित वाहन चालक भाग गया। इससे किसी भी यह पता नहीं चल सका कि किस वाहन ने ठोकर मारा। बाद में घटना की सूचना कुछ राहगीरों ने डायल 112 पुलिस को दी। स्थल पर पहुंची पुलिस ने घायल जयदीप व रामगोपाल को उपचार के लिए अस्पताल भेजा। वहीं पंचनामा के बाद दोनों शव को कटघोरा के मर्च्यूरी में रखा दिया। अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला कायम कर पतासाजी की जा रही है। कटघोरा थाना प्रभारी नवीन सिंह का कहना है कि दुर्घटनाकारित वाहन चालक के संबंध में जानकारी नहीं मिल पाई है। जांच की जा रही है। यहां यह बताना लाजिमी होगा कि एक सप्ताह के भीतर यह दूसरी घटना है। इसके पहले एक बाइक सवार युवक की ट्रक के चपेट में आने से मौत हो गई थी। इस घटना के बाद भारी वाहनों को कटघोरा शहर में प्रवेश को लेकर लोगों में नाराजगी बढ़ गई थी। घटना की मुख्य वजह भारी वाहनों की बेलगाम गति है। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि ग्राम पतरापाली में लंबे अरसे से शराब की बिक्री हो रही है। प्रशासन का ध्यान कई बार आकृष्ट करायाए पर अभी तक पहल करते हुए कोई कार्रवाई नहीं की गई। शराब पीकर लोग मुख्य मार्ग में निकलते हैं और इससे दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। इसे लेकर लोगों में नाराजगी व्याप्त है।

Spread the word