कटघोरा DFO के बंगले में महिला कर्मचारी मिली कोरोना पॉजिटिव…बंगला हुआ सील

कटघोरा 28 जुलाई। कटघोरा वन मण्डल की DFO शमा फारूकी की बंगले में काम करने वाली महिला कर्मचारी की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग कटघोरा ने इसकी पुष्टि की। जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने से वन मण्डल कटघोरा कार्यालय में हड़कंप मच गया है। कर्मचारी के DFO के संपर्क में रहने से स्वास्थ्य विभाग उन्हें सपरिवार समेत कोरेन्टीन करने की तैयारी कर रहा है। फिलहाल कोरोना पॉजिटिव महिला को कोरबा के COVID-19 अस्पताल में भर्ती कराने की तैयारी में जुट गया है।बताया जा रहा है की वो 1जुलाई को कोरबी के बँधापरा अपने घर गई थी ।जहाँ से 18 को वापस आई है उसके बाद उसे सर्दी बुखार हुआ तन वनमंडलाधिकारी ने उनका कोरोना टेस्ट करवाया।इस दौरान वो पॉजिटिव पाई गई।इस घटना के बाद वनमंडलाधिकारी का बंगला सील कर दिया गया है।मैडम के साथ उनकी बच्ची को भी होम क़वारेंटियन कर दिये है।उनके घर मे काम करने वाले दो नौकर को भी क़वारेंटीन किया गया है।

Spread the word