World बड़ी ख़बर राफेल जेट के अल धाफ्रा ठिकाने के पास समुद्र में ईरान ने दागी मिसाइल, यहीं खड़े थे भारत आ रहे 5 राफेल Gendlal Shukla July 29, 2020 दुबई 29 जुलाई। अमेरिका के साथ चल रहे तनाव के बीच ईरान ने मंगलवार को संयुक्त अरब अमीरात स्थित फ्रांस के अल धाफ्रा हवाई ठिकाने के पास समुद्र में कई मिसाइलें दागीं। इस ईरानी मिसाइल परीक्षण के बाद पूरे फ्रांसीसी बेस को हाई अलर्ट कर दिया गया। अल धाफ्रा एयर बेस पर आज भारत आ रहे 5 राफेल फाइटर जेट खड़े थे और उनके साथ भारतीय पायलट भी मौजूद थे। ईरानी मिसाइल खतरे को देखते हुए भारतीय पायलटों को भी सुरक्षित स्थानों पर छिपने के लिए कहा गया। अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने ईरानी मिसाइल टेस्ट की पुष्टि की और कहा कि ईरान ने मंगलवार को अलसुबह में स्ट्रेट ऑफ हरमुज के पास कई मिसाइलें दागी। सूत्रों के मुताबिक ईरान की मिसाइलों ने खाड़ी में स्थित अमेरिकी और फ्रांसीसी सैन्य ठिकानों के पास मिसाइल परीक्षण किया। कम से कम तीन मिसाइलों के समुद्र के अंदर गिरने की रिपोर्टें आ रही हैं। बताया जा रहा है कि ईरान इस इलाके में सैन्य अभ्यास कर रहा है।ये ईरानी मिसाइलें कतर के अल उदेइद और यूएई के अल धाफ्रा हवाई ठिकाने के पास गिरीं। अल धाफ्रा में ही भारतीय वायुसेना के नए नवेले राफेल फाइटर जेट खड़े थे। ईरानी मिसाइल हमले के बाद पूरे फ्रांसीसी एयरबेस को हाई अलर्ट पर रख दिया गया और भारतीय पायलटों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा गया। बता दें कि पांच राफेल फाइटर जेट आज भारत पहुंच रहे हैं और इन्हें अंबाला में तैनात किया जाएगा। इन्हें भारतीय वायुसेना में इसके 17 वें स्क्वैड्रन के हिस्से के रूप में शामिल किया जाएगा, जिसे अंबाला एयर बेस पर ‘गोल्डन एरो’ के रूप में भी जाना जाता है। ये विमान लगभग सात हजार किलोमीटर का सफर तय करके अंबाला वायुसेना अड्डे पर उतरेंगे। Spread the word Post Navigation Previous कटघोरा DFO के बंगले में महिला कर्मचारी मिली कोरोना पॉजिटिव…बंगला हुआ सीलNext अच्छी खबर: 1 अगस्त से शुरू होगा स्कूलों में एडमिशन Related Articles Big news Bilaspur Chhattisgarh छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर बिलासपुर बिना अनुमति लगाया बेनर-पोस्टर, 50 हजार का लगाया गया जुर्माना! कोरबा में कार्रवाई का है- इंतजार Gendlal Shukla December 25, 2024 Big news Chhattisgarh Raipur छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर रायपुर नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव के लिए आचार संहिता की गाइडलाइन जारी Gendlal Shukla December 25, 2024 Big news Chhattisgarh Raipur छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर रायपुर पंचायत चुनाव: 30 दिसंबर तक पूर्ण होगी आरक्षण की प्रक्रिया Gendlal Shukla December 23, 2024