KORBA छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर वीडियो गेम खेलते रहे बच्चे और महिला ने लगा ली फांसी, दीपक थाना का मामला Gendlal Shukla July 27, 2020 कोरबा 27 जुलाई। दीपका के बेल्टिकरी बसावट दीपका में आज सुबह एक 30 वर्षीय महिला ने अपने छोटे-छोटे तीन बच्चों की मौजूदगी में ही फांसी पर लटक कर आत्महत्या कर ली इस दौरान तीनों बच्चे वीडियो गेम खेल रहे थे।जब उन लोगों ने फर्स्ट रूम पर अपनी मां को पंखे पर लटकते देखा तो फोन से अपने पिताजी को घटना की सूचना दी।इस दौरान महिला का पति घर पर मौजूद नहीं था।प्रथम दृष्टया यह मामला खुदकुशी का लगता है।नगर पालिका परिषद दीपका के वार्ड नंबर 11 के ठीक सामने किराए के मकान पर निवासरत सुशील कुमार पेशे से ठेकेदार है।आज सुबह करीब 9:00 बजे सुशील अपने दोपहिया वाहन का पंचर बनवाने गया हुआ था।इस दौरान उसने अपनी पत्नी से खाना बनाकर रखने को भी कहा था।इसी बीच लगभग 10:00 बजे जब सुनील ले फोन करके बच्चों से मम्मी से बात कराने को कहा।जब वीडियो गेम खेलने में मस्त बच्चों ने मम्मी को ढूंढा तो उसकी लाश पहले कमरे पर फंदे से लटकते हुई मिली।घटना की खबर पाकर सुशील तत्काल घर पहुंचा और फंदे से उतारकर उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दीपका ले गया।जहां परीक्षण उपरांत डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।घटना की सूचना पाकर पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर वैद्यानिक कार्यवाही में जुटी है।मामले में किसी भी प्रकार की सुसाइड नोट मिलने से पुलिस ने इंकार किया है तथा विवेचना जारी है। Spread the word Post Navigation Previous छत्तीसगढ़ में 9 दिन आगे बढ़ा लॉकडाउन, मंत्री मण्डल का फैसलाNext अब ट्यूशन फीस ले पाएंगे निजी स्कूल, छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का आदेश Related Articles अपराध कानून कोरबा छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग की कार्रवाईः चढ़ी भट्ठी सहित कुल 51 हाथ भट्ठी महुआ शराब बरामद Gendlal Shukla December 26, 2024 आयोजन कोरबा छत्तीसगढ़ राजकाज उपभोक्ताओं को दी गई अधिकारों की जानकारी Gendlal Shukla December 26, 2024 Big news Chhattisgarh Crime KORBA अपराध कोरबा छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर सुलभ शौचालय के केयर टेकर की हत्या की गुत्थी 5 माह बाद सुलझी Gendlal Shukla December 26, 2024