कोरोना अपडेट छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ में फिर कोरोना ब्लास्ट: शनिवार को मिले 249 पाजिटिव्ह Gendlal Shukla July 25, 2020 रायपुर 25 जुलाई। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज कुल 249 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं आज भी रायपुर से सबसे ज्यादा 123 मरीजों की पुष्टि हुई है। प्रदेश में आज कोरोना से 3 मौतें भी हुई है। अब छत्तीसगढ़ में में कोरोना से मौत का आंकड़ा 39 पहुंच गया है तो वहीं प्रदेश में कुल एक्टिव केस की संख्या 2365 है। आज कुल 116 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज भी हुए हैं।आज के मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक कोरोना पॉजिटिव मरीजों में जिला रायपुर से 123, दुर्ग से 47, बिलासपुर से 17, कांकेर से 13, जांजगीर चांपा से 12, बस्तर से 11, कोंडागांव से 4, रायगढ़ से 4, बलौदाबाजार से 4, राजनंदगांव से 4, जशपुर से 4, कबीरधाम से 2, कोरबा से 1 और नारायणपुर से एक मरीज शामिल हैं। देखिये बुलेटिन Spread the word Post Navigation Previous कटघोरा वन मण्डल में अवैध लकड़ी सहित जंगल में पकड़ा गया ट्रैक्टर,कार्रवाई जारीNext कोरबा में शनिवार को भी जारी रहा कोरोना का कहर, शहर में फैली सनसनी Related Articles कोरबा छत्तीसगढ़ प्रेरणा संगठन सुरक्षा प्री-पेड बूथ से ऑटो लेना सुरक्षित और किफायती: उद्योग मंत्री श्री लखन लाल देवांगन Gendlal Shukla December 26, 2024 कोरबा छत्तीसगढ़ प्रेरणा संगठन मिसो ने वृद्ध भिक्षुकों को कंबल वितरित किया’ Gendlal Shukla December 26, 2024 किसान आंदोलन कोरबा छत्तीसगढ़ राजकाज संगठन समस्या हड़ताल जुराली के ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी Gendlal Shukla December 26, 2024