KORBA कोरोना अपडेट छत्तीसगढ़ कोरबा में शनिवार को भी जारी रहा कोरोना का कहर, शहर में फैली सनसनी Gendlal Shukla July 25, 2020 कोरबा 25 जुलाई। कोरोना के 12 नए पॉजीटिव मामले शनिवार देर रात सामने आए है। ये सभी पूर्व से ही क्वारेंटाइन सेंटरों में रखे गए थे। रिपोर्ट आने के बाद इन सभी को कोविड अस्पताल शिफ्ट कराया जा रहा है। जैसे ही यह खनर शहर में फैली चौतरफा सनसनी का वातावरण बन गया।प्राप्त सूचनाओं के अनुसार आज जो नए मामले आए हैं उनमें किर्गीस्तान से लौटे 3 विद्यार्थी सहित 4 महिलाएं और 5 पुरूष शामिल हैं। पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड के जटगा हाईस्कूल के क्वारेंटाइन सेंटर से एक साथ 8 पॉजीटिव मरीज मिले है। कटघोरा विकासखंड के ग्रीन पार्क होटल पेड क्वारेंटाइन सेंटर में रूके 4 प्रवासी भी संक्रमित मिले है। किर्गीस्तान से 3, कनार्टक के गुलबरगा से 3, दिल्ली और तिरूपति से 1-1 तथा तमिलनाडू से 4 प्रवासी पिछले दिनों लौटे थे। इन सभी को तत्काल ही क्वारेंटाइन सेंटरों में रखा गया था। रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद जटगा हाईस्कूल, होटल ग्रीन पार्क का क्षेत्र कन्टेनमेंट क्षेत्र घोषित किया जा रहा है। यहां कन्टेनमेंट जोन के संबंध में जारी सभी पाबंदियां और निर्देश लागू होंगे। आज के मामलों को मिलाकर कोरबा जिले में अब तक कोरोना संक्रमित के कुल 393 मामले दर्ज हुए हैं। ईलाज के बाद ठीक हुए मरीजों की संख्या 341 एवं एक्टिव केस 52 है। Spread the word Continue Reading Previous छत्तीसगढ़ में फिर कोरोना ब्लास्ट: शनिवार को मिले 249 पाजिटिव्हNext @@ @दूध नदी @@@ ® विजय सिंह Related Articles कोरबा छत्तीसगढ़ प्रेरणा सुरक्षा सेहत आयुर्वेद पर भरोसे ने राहत दिलाई सायटिका पीडित को Gendlal Shukla November 24, 2024 कोरबा छत्तीसगढ़ नियुक्ति राजनीति जिले में सांसद का प्रतिनिधित्व करेंगे प्रशांत मिश्रा Gendlal Shukla November 24, 2024 आयोजन कोरबा खेल-खिलाड़ी छत्तीसगढ़ प्रेरणा हार्षित ठाकुर ने बहरीन इंटरनेशनल सीरीज ।। 2024 के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया Gendlal Shukla November 24, 2024