कोरबा 26 दिसम्बर। कोरबा जिलान्तर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 130 के सड़क निर्माण को लेकर भू-अर्जन के खिलाफ ग्राम जुराली के ग्रामीणों का आक्रोश भड़का हुआ। इस संबंध में ग्रामीणों ने अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें कहा गया है कि प्रशासन के द्वारा ग्रामसभा सहमति के बगैर जुराली, कापूबहरा व अन्य स्थानों मे भू-अर्जन की प्रक्रिया विसंगति पूर्ण की गई है। जिसमें मृतकों के नाम से भी अवार्ड पारित किया गया है जो कि सारी समस्याओं की वजह है।

प्रशासन बगैर मुआवजा दिये लोगों के खेत, खलिहान, मकान को उजाड़ देना चाहती है। अपने खेत-खलिहान के लूट जाने के डर से लोगो में घोर निराशा की वजह से 10 लोगों की मृत्यु हो गयी है। अपनी संपत्ति को बचाने के लिए ग्रामीण परिवार सहित धरना प्रदर्शन, कार्यालय घेराव, चक्का जाम व आत्मदाह कुछ भी कर सकते हैं। ज्ञापन में कहा गया है कि ठंड के मौसम में ग्रामीण अपने छोटे-छोटे बाल-बच्चों को लेकर बिना मुआवजा के कहां जाएंगे। इस विसंगतिपूर्ण भू-अर्जन के संबंध में प्रकरण आर्बिट्रेशन में लंबित है, पेशी तारीख पर ग्रामीण अपने बाल-बच्चों के साथ अपनी सम्पत्ति बचाने तत्पर है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि मुआवजा भुगतान के बगैर अगर प्रशासन किसी भी प्रकार से जोर जबरदस्ती करती है तो जिम्मेदारी उनकी होगी।

Spread the word