रकम दोगुना करने के नाम पर कोल कर्मी से 22.67 लाख की ठगी

कोरबा 27 नवंबर। रकम दोगुना करने के लिए बैंक से आए फोन के झांसे में दीपका परियोजना में पदस्थ एक कर्मी आ गया। कई किश्त में 22.67 लाख रुपये जमा कर दिया, जब राशि नहीं मिली, तब उसने पुलिस में ठगी होने का शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मामला पंजीबद्ध कर विवेचना कर रही है।

साउथ इस्टर्न कोल फिल्ड्स लिमिटेड एसईसीएल की दीपका परियोजना में मोटर मैकेनिक के पद पर पदस्थ व दीपका कालोनी निवासी परमेश्वर नेताम ने पुलिस को बताया कि वर्ष 2020 दिसंबर में स्टेट बैंक आफ इंडिया के हेड आफिस हैदराबाद से फोन कर आईपीओ में इंवेस्टमेंट की बात बताई गई। इसमें राशि जमा करने दोगुना होने की जानकारी दी गई। चूंकि बैंक से फोन आया था, इसलिए मैने विश्वास कर राशि इंवेस्ट्मेंट करने की स्वीकृति दे दी और पहले आठ लाख जमा कराया। इसके बाद पुनः फोन पर किश्तों में 22 लाख 67 हजार पांच रूपये की राशि जमा कराई। अब एक वर्ष बीत जाने के बाद मैने बैंक में फोन किया, तब मुझे बताया गया कि उनकी राशि 72 लाख हो चुकी है। इस राशि को लेने के लिए पांच फीसद टैक्स यानी 3.60 लाख रुपये देना पड़ेगा। इस पर 25-.25 हजार की तीन किश्त जमा कर दी। इसके बाद फोन में बताया कि महेश वर्मा नाम के व्यक्ति ने मुझे राशि दोगुना होने की जानकारी दी और उनका कोरना संक्रमण की वजह से मौत हो चुकी है। इसलिए अब दीपक शर्मा से बात होगी और फाइल उनके पास है। जब दीपक से चर्चा की गई, तब दीपक शर्मा, उनके सहयोगी सूरज व श्रुति ने फोन करकहा कि राशि डूबेगी नहीं, पहले पूरा टैक्स जमा कर दो। टैक्स की पूरी रकम जमा करेंगे, तभी आपको आईपीओ को रकम मिलेगी अन्यथा फाईल बंद कर राजसात कर लिया जायेगा। इससे परमेश्वर को ठगी होने का अहसास हुआ और उसने मामले की रिपोर्ट दीपका थाना में दर्ज कराते हुए राशि वापस दिलाने की मांग की। पुलिस ने धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।

Spread the word