22 पुलिस कर्मियों का तबादलाः सनत गए बांकी, रामेंद्र को कोतवाली व विवेक को पाली की जिम्मेदारी

कोरबा 27 नवंबर। सात निरीक्षक समेत 22 पुलिस अधिकारियों को इधर से उधर किया गया। कोतवाली प्रभारी में पदस्थ निरीक्षक सनत सोनवानी को बांकीमोगरा का थाना प्रभारी बनाया गया है। कोतवाली की जिम्मेदारी बांकीमोंगरा थाना प्रभारी रामेंद्र सिंह संभालेंगे। वहीं लंबे समय से रक्षित केंद्र में पदस्थ निरीक्षक विवेक शर्मा को पाली थाना प्रभारी बना कर पदस्थ किया है।

पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने प्रशासनिक दृष्टिकोण से तबादला आदेश शुक्रवार को जारी किया। इसमें करतला थाना प्रभारी निरीक्षक श्याम सिदार को जिला विशेष शाखा का प्रभारी बनाया गया है। इसी तरह दर्री थाना प्रभारी राजेश कुमार जांगड़े को करतला भेजा गया है। उनके स्था पर पाली थानी प्रभारी पौरूष पुर्रे को पदस्थ किया गया है। लेमरू थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव को प्रभारी पुलिस सहायता केंद्र रामपुर की जिम्मेदारी दी गई है। उपनिरीक्षक में करमू साय पैकरा को मोरगा चौकी से थाना दीपका, हेमंत पाटले को बाल्को से चौकी प्रभारी मोरगा, आशीष सिंह को प्रभारी पुलिस सहायता केंद्र सीएसईबी से चौकी प्रभारी रजगामार, नवलकिशोर साव को थाना प्रभारी श्यांग से प्रभारी पुलिस सहायता केंद्र सीएसईबी, मयंक मिश्रा को प्रभारी पुलिस सहायता केंद्र रामपुर से प्रभारी पुलिस सहायता केंद्र मानिकपुर, शिवकुमार धारी को प्रभारी सहायता केंद्र मानिकपुर से पुलिस सहायता केंद्र रामपुर महेंद्र पांडेय को थाना दीपका से थाना बाल्को, सहायक उपनिरीक्षक में वैभव तिवारी को पुलिस सहायक केंद्र मानिकपुर से प्रबारी पुलिस सहायता केंद्र सर्वमंगला,चंद्रशेखर वैष्णव रक्षित केंद्र कोरबा से कुसमुंडा, रामदुलार साहू रक्षित केंद्र से उरगा, जितेश सिंह रक्षित केंद्र से थाना बांकीमोंगरा, दिनेश तिवारी को रक्षित केंद्र से पुलिस सहायता केंद्र रामपुर, ओमप्रकाश परिहार को रक्षित केंद्र से बाल्को, सियाराम यादव को रक्षित केंद्र से थाना प्रभारी लेमरू, मालिक लाल लहरे को रक्षित केंद्र से थाना कोतवाली पदस्थ किया गया है।

Spread the word