अखरपाली नहर में युवक की लाश मिलने से फैली सनसनी

कोरबा 1 अक्टूबर। उरगा थानांतर्गत ग्राम अखरपाली से गुजरने वाली नहर में आज तड़के पुलिया के पास आकर फंसी एक युवक की लाश देखते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। जिसके बाद इसकी सूचना डायल 112 को ग्रामवासियों ने दी। वहीं उरगा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश की शिनाख्त के लिए आसपास के इलाके में मुनादी करवा रही है।

जानकारी के अनुसार उरगा थानांतर्गत कनकी अखरापाली होते जांजगीर जिले की ओर जाने वाली नहर में आज सुबह स्नान करने पहुंचे ग्रामवासियों ने देखा कि पुलिया में एक लगभग 30 वर्ष के उम्र के एक युवक की लाश फंसी हुई है। मृतक कत्थे कलर की बनियान तथा फुल शर्ट भूरा एवं काले रंग का पहना हुआ है। नीचे भूरा एवं खाकी रंग का चड्ढा पहना हुआ है। मृतक सांवले रंग का बताया जा रहा है। ग्रामवासियों ने तत्काल ही अपने गांव के सरपंच नारद प्रसाद मांझी तथा कोटवार गोविंद दास महंत को इसकी जानकारी दी। सरपंच श्री मांझी ने डायल 112 के प्रभारी एएसआई रूबेन कुजूर को दूरभाष से इसकी सूचना दिया। वहीं एएसआई कुजूर ने उपरोक्त लाश के संदर्भ में उरगा पुलिस को आवश्यक कार्यवाही किये जाने के संबंध में अवगत कराया। जिसके परिणाम स्वरूप उरगा टीआई विजय चेलक के निर्देशन में थाने में पदस्थ एएसआई दिलाराम मनहर अपने हमराह स्टाफ के साथ घटना स्थल पहुंचकर प्रथम दृष्टया मृतक के शव का पंचनामा कार्यवाही करवाने के बाद उसे पीएम के लिए चीरघर भिजवाया। वहीं उन्होंने मृतक के हुलिया के आधार पर उसकी शिनाख्त के लिए आसपास के इलाके में कोटवार एवं ग्रामीणों के माध्यम से मुनादी करवाने की कार्यवाही शुरू कर दी है। इसके अलावा उरगा पुलिस ने कोरबा पुलिस कंट्रोल रूम को भी उपरोक्त लाश की शिनाख्ती एवं जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से विगत दो-तीन दिन के अंदर गायब हुए युवकों की जानकारी एकत्र कर उक्त मृतक की शिनाख्त के लिए सूचना दूरभाष पर प्रेषित कर दिया है।

Spread the word