छत्तीसगढ़ पर्यावरण हरियर मुंगेली-सुघ्घर मुंगेली का शुभारम्भ, हरेली पर किया गया वृक्षारोपण Gendlal Shukla July 20, 2020 शुभांशु शुक्लामुंगेली 20 जुलाई। आज की दुनिया समस्याओं से घिरी हुई है। इन समस्याओं में सबसे बड़ी समस्या है प्राणी, संसार और वनस्पति जगत के बीच बिगड़ता हुआ संतुलन। आबादी की बेतहाशा बढ़ोतरी ने और भी इस संतुलन को बिगाड़ा है और हमारे लिए आर्थिक और स्वास्थ्य सम्बन्धी अनेक समस्याएं उत्पन्न कर दी हैं। प्रकृति से जुड़ी इन्ही समस्याओं के मद्देनजर मुंगेली जिले को हराभरा करने के उद्देश्य से स्टार्स ऑफ टुमॉरो वेलफेयर सोसायटी द्वारा विगत चार वर्षों से चलाए जा रहे अभियान “हरियर मुंगेली-सुघ्घर मुंगेली” के इस वर्ष का शुभारम्भ छत्तीसगढ़ के पारंपरिक त्यौहार हरेली के अवसर पर किया गया। इस अभियान के अंतर्गत आज संस्था द्वारा महाराणा प्रताप चौक से सिंधी कालोनी चौक तक नीम, गुलमोहर, कदम, जामुन, करंज, अमलतास आदि के फलदार एवं छायादार 13 पौधे रोपित कर पौधों की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड लगाया गया साथ ही पूर्व में इस रूट में लगे पौधों का मेंटेनेंस कार्य करते हुवे पौधों में उग आए खरपतवारों की सफाई कर खाद डाला गया एवं ट्री गार्ड के ऊपर बढ़ चुके पौधों की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त जाली लगाया गया। बता दें कि दिन ब दिन बढ़ते तापमान एवं घटते जलस्तर को नियंत्रित करने का एकमात्र उपाय पौधों का रोपण व उनका संवर्धन ही है। इसी उद्देश्य को लेकर स्टार्स ऑफ़ टुमॉरो वेलफेयर सोसायटी द्वारा 2017 से लगातार हर वर्ष जुलाई व अगस्त के माह में पौधरोपण किया जाता है। अभी तक संस्था के द्वारा विगत तीन वर्षों में 1000 से अधिक (750 ट्री गार्ड के साथ और 500 से अधिक फेंसिंग युक्त स्थान में) पौधों का रोपण किया जा चुका है। आज के पौधारोपण अभियान में मुंगेली के पर्यावरण प्रेमी और संस्था के सभी सदस्य उपस्थित रहे। Spread the word Post Navigation Previous लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्नNext प्लास्टिक मुक्त पर्यावरण के लिए मैत्री महिला समिति एनटीपीसी कोरबा की पहल Related Articles कोरबा छत्तीसगढ़ शोक समाचार रवि स्वीट्स के संचालक वीरेंद्र गुप्ता की धर्मपत्नी श्रीमती संध्या गुप्ता का निधन Gendlal Shukla December 26, 2024 अपराध कानून कोरबा छत्तीसगढ़ दो अलग-अलग प्रकरणों में 23 लीटर 420 एमएल कच्ची महुआ एवं देशी प्लेन शराब बरामद Gendlal Shukla December 25, 2024 आयोजन कोरबा छत्तीसगढ़ प्रेरणा सामाजिक केवट निषाद समाज बालको नगर ने खेतार में किया वनभोज आयोजन Gendlal Shukla December 25, 2024