KORBA छत्तीसगढ़ सामाजिक लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न Gendlal Shukla July 20, 2020 कोरबा 20 जुलाई। लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट का शपथ ग्रहण समारोह 19 जुलाई, 2020, रविवार को कल्पतरु सेवा मिशन प्रांगण में संपन्न हुआ। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में नवनियुक्त डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन जयप्रकाश अग्रवाल, शपथ अधिकारी रीजन चेयरपर्सन रीजन वन लायन अजय धानोदिया और ज़ोन चेयर पर्सन ज़ोन वन लाइन डॉक्टर नागेंद्र नारायण शर्मा उपस्थित रहे।कार्यक्रम का शुभारंभ सर मलविन जोंस के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन और ध्वज वंदना से हुआ। अतिथियों का स्वागत शाल, श्रीफल, स्मृति चिन्ह एवं पुष्प गुच्छ से किया गया। ततपश्चात शपथ अधिकारी अजय धानोदिया जी ने लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट के वर्ष 2020 21 के लिए अध्यक्ष लायन सुशील कुमार श्रीवास्तव, सचिव लायन लड्डन ख़ान, कोषाध्यक्ष लायन शांता मरावे, उपाध्यक्ष लायन नुसरत खान, लायन मनोज मिश्रा, लायन शाहिना खान, सह कोषाध्यक्ष लायन परमानंद पटेल, टेल टविस्टर लायन आदिल खान, टेमर लायन लता राठौर, पी आर ओ लायन ज्योत्सना श्रीवास्तव को सेवा कार्य के लिए शपथ दिलाई। अपनेे अध्यक्षीय उद्बोधन में नवनिर्वाचित अध्यक्ष लायन सुशील श्रीवास्तव ने सत्र 2020- 21 में किए जाने वाले संपूर्ण सेवा कार्यों की रूपरेखा सभा केे सम्मुख रखी। सचिव लायन लड्डन खान ने वर्तमान सेशन की अब तक की गतिविधि रिपोर्ट प्रस्तुत की। मुख्य अतिथि लायन जयप्रकाश अग्रवाल ने नई कार्यकारिणी को लायंस क्लब के सेवा कार्यो और समाज के प्रति अपने दायित्व और कर्तव्य के बारे में बताया। विशिष्ट अतिथि लायन नागेंद्र नारायण शर्मा ने लायन वाद के बारे में बताया कि हमें अपने बारे में कम और दूसरों के बारे में ज्यादा सोचना है, तभी हम समाज के पीड़ित शोषित वर्ग और पर्यावरण संरक्षण पर काम कर पाएंगे। मंच का संचालन संरक्षिका लायन संगीता सक्सेना ने किया। अंत में आभार प्रदर्शन बीओडी सदस्य लायन शिव जायसवाल ने किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगाान से हुआ। इस अवसर पर लायन एडवोकेट गजेंद्र राठौर, लायन सुधीर सक्सेना, लायन एडवोकेट संतु साहू, लायन लता राठौर, डॉ इक़रा कूलसुम उपस्थित रहे। Spread the word Continue Reading Previous नरेंद्र मोदी की सरकार के 2.0 में लिये एक ऐतिहासिक निर्णय को जनसम्पर्क कर घर-घर पहुंचायाNext हरियर मुंगेली-सुघ्घर मुंगेली का शुभारम्भ, हरेली पर किया गया वृक्षारोपण Related Articles कोरबा छत्तीसगढ़ परीक्षा राजकाज शिक्षा समीक्षा पढाई में कमजोर बच्चों पर विषेष ध्यान देवें षिक्षक- कलेक्टर श्री अजीत वसंत Gendlal Shukla November 24, 2024 KORBA Sports कोरबा खेल-खिलाड़ी छत्तीसगढ़ अंबेडकर स्टेडियम में बालको वॉलीबॉल प्रतियोगिता संपन्न Gendlal Shukla November 23, 2024 आयोजन कोरबा खेल खेल-खिलाड़ी छत्तीसगढ़ प्रेरणा खेल से टीम वर्क और अनुशासन में रहने की मिलती है सीखः जीएम Gendlal Shukla November 23, 2024