KORBA कोरबा जनपद सी ई ओ पर कार्रवाई का सी एम ने दिया भरोसा, जन प्रतिनिधियों ने की भेंट Gendlal Shukla July 12, 2020 कोरबा। रामपुर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसियों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात कर भाजपा समर्थित होने का आरोप लगाकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कोरबा एस.एस.रात्रे एवं भाजपा समर्थित एक सरपंच को निलम्बित कर जांच करने हेतु आदेश देने की मांग की है।इस सिलसिले में कोरबा जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हरेश कंवर, पूर्व विधायक श्यामलाल कंवर के नेतृत्व में बड़ी संख्या में शुक्रवार 10 जुलाई को रायपुर पहुंचे कांग्रेसियों ने मुख्यमंत्री को उक्ताशय का आवेदन भी सौंपा। सीएम को बताया गया कि उक्त अधिकारी एवं सरपंच द्वारा भाजपा द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम के तहत कार्य किया जा रहा है जिससे कांग्रेसी जनप्रतिनिधियों से आये दिन दुर्व्यहार कर प्रताड़ित किया जा रहा है। चुने गये जन प्रतिनिधिगण उपेक्षा के शिकार होते जा रहे हैं जिसमें मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस. एस. रात्रे की भूमिका संदिग्ध है। इनके द्वारा प्रत्येक कार्य में लापरवाही बरता जाता है। हमारा आपसे आग्रह है कि उक्त अधिकारी की मानसिक स्थिति की भी जांच की जानी चाहिए क्योंकि कुछ भी पुछने पर उनके द्वारा बदतमीजी से जवाब दिया जाता है जो कि चुने हुए महिला जन प्रतिनिधियों का अपमान होता है। ज्ञात हो कि कुछ दिन पुर्व जनपद पंचायत कोरबा की महिला उपाध्यक्ष श्रीमती कौशल्या देवी ने कोविड -19 प्रथम लॉकडाउन के दौरान 755 पहाड़ी कोरवा एवं बिरहोर विशेष पिछड़ी जनजाति के राशन बांटे जाने पर महिला उपाध्यक्ष ने सीईओ से पूछा आपने राशन बांटते समय 755 को राशन दिए तो फिर 135 पहाड़ी कोरवा के लोग लॉकडाउन के दौरान जिले से बाहरी राज्य कैसे पहुंचे इसी संबंध में जानकारी लेने पर गाली- गलौच करने पर उतर आए थे। इसकी शिकायत महिला जनप्रतिनिधियों द्वारा जिला कलेक्टर एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को किया गया था परन्तु दुख की बात है कि आज तक उनकी शिकायतों पर कोई कार्यवाही नहीं की गई। उक्त अधिकारी की शिकायत 8 माह पूर्व से कांग्रेस संगठन के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार किया जा रहा है जिसमें कार्यवाही नही होने से आकोश दिन-प्रतिदिन पनपते जा रहा है। सीएम से प्रार्थना की गई कि उक्त अधिकारी एस. एस. रात्रे को तत्काल निलम्बित कर उसके कार्यकाल की जांच एवं भाजपा समर्थित एक सरपंच की भी जांच कर उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की महती कृपा करें ताकि पार्टी की छवि धूमिल ना हो एवं आदिवासियों को शासन द्वारा मिलने वाले योजना का लाभ मिलता रहे। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने जल्द ही उचित कार्यवाही केेआ आश्वासन दिया है।कोरबा जनपद अध्यक्ष श्रीमती हरेश कंवर ने बताया कि इस संबंध में एक शिकायत प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम से मिलकर 30.06.2020 को किया गया था। उन्होंने भी नाराजगी जाहिर कर कार्यवाही की अपेक्षा शासन से की है व मुख्यमंत्री जी से निराकरण करने का अनुरोध भरी टिप्पणी भी पत्र में की थी। Spread the word Continue Reading Previous कबाड़, डीजल और कोयला चोरों का संगठित गिरोह सक्रिय, मुखबिर तंत्र फेल जेल से छूटने के बाद चालू है शातिर चोरों का काम अपराधी गिरोहों को किसका मिल रहा संरक्षण?Next पेन आईआईटी ग्लोबल ई-कॉनक्लेव में शामिल हुए सी एम भूपेश बघेल Related Articles KORBA Sports कोरबा खेल-खिलाड़ी छत्तीसगढ़ अंबेडकर स्टेडियम में बालको वॉलीबॉल प्रतियोगिता संपन्न Gendlal Shukla November 23, 2024 Chhattisgarh Good News KORBA अच्छी ख़बर कोरबा छत्तीसगढ़ Celebrating the Multifaceted Men of BALCO on International Men’s Day Gendlal Shukla November 21, 2024 Chhattisgarh Good News KORBA अच्छी ख़बर कोरबा छत्तीसगढ़ बालको में अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस धूमधाम से मनाया गया Gendlal Shukla November 21, 2024