निगम के कर्मी क्वारन्टाईन सेंटरों में दे रहे सेवाएं


कोरबा। राज्य एवं जिले के बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूरों को क्वारन्टाईन पर रखने हेतु नगर निगम क्षेत्र में बनाए गए क्वारन्टाईन सेंटरों में बेहतर व्यवस्था बनाने तथा ठहराए गए प्रवासी मजदूरों को चाय,नाश्ता, भोजन सहित अन्य आवश्यक सुविधाएं देने में नगर निगम ने अपनी पूरी ताकत लगा रखी है। पृथक-पृथक क्वारन्टाईन सेंटरों में जोनवार अधिकारी कर्मचारियों की तैनाती की गई है, जो सेवा भावना के साथ मजदूरों के कार्यों को पूरी निष्ठा के साथ पूरा कर रहे हैं।
प्रवासी श्रमिकों को नहाने व कपड़ा धोने के लिए पृथक-पृथक साबुन, मच्छरों के लिए अगरबत्ती, लाईट बंद हो जाने की स्थिति में इमरजेंसी लाईट भी प्रत्येक कमरे में उपलब्ध कराई गई है। इन सेंटरों में विभिन्न कार्यो हेतु अधिकारी-कर्मचारियों की 3 पाली में ड्यूटी क्रमश: सुबह 6 से दोपहर 2 बजे, दोपहर 2 से रात्रि 10 बजे, रात्रि 10 से सुबह 6 बजे निर्धारित की गई है। ड्यूटीरत उप अभियंता देवेन्द्र स्वर्णकार ने बताया कि जैसे ही सेंटर में प्रवासी श्रमिक लाए जाते हैं, उनका 16 बिन्दुओं की जानकारी के साथ पंजीयन किया जाता है तथा उनका चिकित्सकीय परीक्षण के पश्चात रूम एलाट किया जाता है। रूम में सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं। श्री स्वर्णकार ने कहा कि हमें एक सेवा का अवसर मिला है, इससे आत्मसंतोष प्राप्त हो रहा है कि इस संकट की घड़ी में हम किसी के काम आ रहे हैं। निगम के समयपाल गुरूप्रसाद तिवारी ने कहा कि जो प्रवासी श्रमिक बाहर से आयें हैं, वे निश्चित रूप से परेशानहाल हैं, उनमें से कोई संक्रमित है या नहीं, यह नहीं कहा जा सकता, किन्तु हम तो सेवा भावना के साथ काम कर रहे हैं तो फिर परवाह कैसी। मिनीमाता कन्या महाविद्यालय हास्टल के क्वारन्टाईन सेंटर में साफ-सफाई कार्य संभाल रहे, सफाईमित्र पंची एवं मनोज ने कहा कि पूरी सुरक्षा के साथ तथा चेहरे पर मास्क, हाथों में ग्लब्स, पैरो में गमबूट तथा सिर ढक कर साफ-सफाई का कार्य कर रहे हैं। यह हमारी ड्यूटी है, हम अपनी सेवा दे रहे हैं, तो फिर इसमें डरना क्या।

Spread the word