एक साल भी नहीं टिकी सड़क, बरसात में होगी दिक्कत
कोरबा। करतला जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम साजापानी में वर्ष 2019 में गर्मी के मौसम में पंचायत के मोहल्ला केनाभाठा से गौटियापारा के मध्य सड़क का निर्माण कराया गया था। जिला खनिज न्यास मद के 5 लाख रुपए की लागत से निर्मित यह सड़क भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई और निर्माण के कुछ ही महिने बाद से उखड़नी शुरू हो गई। वर्तमान में जगह-जगह से उखड़ और टूट चुकी सड़क की बरसात पूर्व मरम्मत की आवश्यकता है अन्यथा बारिश के दिनों में ग्रामीणों को काफी असुविधा होगी। जनपद पंचायत अध्यक्ष संतोषी कंवर, सुदूर वनांचल ग्राम पंचायत साजापानी के सरपंच के अलावा सुरेन्द्र कुमार, किशन कन्हैया चौहान, भुवनेश्वर लाल चौहान, गिरीश चौहान, रेशमलाल, अक्ती बाई, अनूपा, सोनित चौहान, रामकुमार, जगमोहन, सुरेश चौहान, सुदर्शन सिंह, सूर्यभवन सिंह कंवर आदि ग्रामवासियों ने इस संबंध में कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल के अलावा जिला पंचायत सीईओ व करतला जनपद सीएमओ एवं एसडीएम कोरबा को ज्ञापन प्रेषित कर सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार की जांच कराते हुए सड़क की तत्काल मरम्मत कराने का आग्रह किया है।