किसानों को न्याय योजना की पहली किश्त 21 मई को जारी करेगी सरकार: चौबे

रायपुर 7 मई। छत्तीसगढ़ सरकार ने किसानों को लेकर आज बड़ा ऐलान किया है। 21 मई से किसानों को न्याय योजना की पहली किश्त जारी किया जाएगा। कोरोना संकट के बीच भूपेश बघेल सरकार ने किसानों को राहत देते हुए इसी माह के 21 तारिख से किसानों के खाते में न्याय योजना की राशि डालने की घोषणा की है।

शुक्रवार को भूपेश कैबिनेट के उपसमिति की बैठक बुलाई गई थी, जिसमें यह अहम फैसला लिया गया है। बैठक में न्याय योजना की पहली किस्त 21 मई को भुगतान करने पर मुहर लगाई गई है। हालांकि मंत्री मंडल की बैठक में इस पर अंतिम मुहर लगनी बाकी है।

बैठक के बाद मंत्री रविंद्र चौबे ने बताया कि पिछले साल हमने गन्ना, मक्का सहित कई अन्य फसलों को न्याय योजना में शामिल किया था। वहीं, इस बार खरीफ की 13 फसलों को शामिल किया है।

बता दें कि पिछले वित्तीय वर्ष में भी भूपेश सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि 21 मई को ही पहली किश्त देने का ऐलान किया था, जिसके बाद सरकार ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना की राशि अलग अलग समयों पर चार किश्त में दी थी। इस बार भी अब राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर पहली किश्त देने का ऐलान किया गया है।

Spread the word