ट्रेलर की चपेट में आने से युवक की मौत, मामला दर्ज

कोरबा 27 दिसम्बर। दीपका थाना चौक में एक दर्दनाक सडक हादसे में मोटरसाइकिल सवार बहादुर सिंह निवासी गोपालपुर चौतमा की मौके पर ही मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने युवक को अपनी चपेट में ले लिया। ट्रेलर युवक के पेट पर से गुजर गया और मोटरसाइकिल को लगभग 20 मीटर तक घसीटता ले गया।

यह घटना एक बार फिर से इस क्षेत्र में बढ़ते सडक हादसों की ओर ध्यान आकर्षित करती है। दीपका थाना चौक एक अति व्यस्त मार्ग है, जो एसईसीएल गेवरा और दीपका खदानों के लिए एंट्री पॉइंट के रूप में कार्य करता है। यहां से हरदी बाजार, दीपका, बिलासपुर और कोरबा के बीच भारी वाहनों और छोटे वाहनों का लगातार आवागमन होता है। 24 घंटे व्यस्त रहने वाले इस मार्ग पर दुर्घटनाओं का खतरा हमेशा बना रहता है।

इस गंभीर समस्या को देखते हुए एसईसीएल और प्रशासन को त्वरित कदम उठाने की आवश्यकता है। भारी वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग तैयार करना और सडक पर यातायात नियमों को सख्ती से लागू करना बेहद जरूरी हो गया है। इससे न केवल यातायात का दबाव कम होगा बल्कि लोगों की सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से अपील की है कि जल्द से जल्द इस मार्ग पर सुरक्षा के इंतजाम किए जाएं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।

Spread the word