निषाद केवट परिवार का होगा सामाजिक जनगणना

कोरबा 15 मार्च। अब कोरबा जिले के अंतर्गत आने वाले सभी निषाद केवट परिवार का सामाजिक जनगणना कार्य किया जावेगा। जिसमे इस जिले में कितने निषाद केवट समाज के लोग रहते है कितने परिवार उनकी आर्थिक स्थिति शैक्षणिक योग्यता कितने अठारह वर्ष से ऊपर आदि की संपूर्ण जानकारी की सर्वे जिला संगठन कोरबा के जिलाअध्यक्ष अजीत कैवर्त द्वारा कराई जाएगी। जिसके लिए सामाजिक जनगणना सर्वेक्षण फार्म का विमोचन किया गया। इस सर्वे के लिए प्रत्येक इकाई के लिए एक एक जिला पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी जा रही है। महिला एवं युवा पदाधिकारियों को भी इकाई मे सर्वे कराने की जिम्मेदारी दी जा रही है।

इस सर्वे के लिए जिला प्रभारी लक्ष्मण लाल कैवर्त सलाहकार एवं डोरे लाल कैवर्त प्रवक्ता के ऊपर दी जा रही है ताकि समय-समय पर आवश्यक जानकारी ले सके इसके पूर्व प्रभु श्रीराम भक्त गुहा निषादराज एवं माता शबरी की पूजा अर्चना की गई एवं शबरी जयंती पर बधाई दी गई बेर का प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर संरक्षकगण हरिश्चन्द्र निषाद, आनंद राम कैवर्त, बुधेश्वर लाल, लक्ष्मी नारायण, अध्यक्ष अजीत कैवर्त, महिला अध्यक्ष कुसुमलता, केवट युवा अध्यक्ष प्रहलाद कैवर्त, महासचिव संतोष कैवर्त, कोषाध्यक्ष सरवन कैवर्त, उपाध्यक्ष किशन कैवर्त, बी डी कैवर्त, अंकेक्षक शिवशंकर कटकवार, प्रवक्ता डोरे लाल कैवर्त, सलाहकार लक्ष्मण कैवर्त सहित बडी संख्या में महिला एवं पुरूष स्वजातीय गण उपस्थित थे।

Spread the word