महानगरों की तरह नशे की आगोश में डूब रहा कोरबा
न्यूज एक्शन । औद्योगिक नगरी में नए-नए तरह से नशा परोसा जा रहा है। महानगरों की तरह कोरबा में भी ब्राउन शुगर की खेप पहुंचने लगी है। कोरबा के युवा इस नशे के आगोश में अपनी जिंदगी खोते चले जा रहे हैं। अधिकांश रसूखदार घरों के युवाओं को जहां ब्राउन शुगर व हुक्काबार की लत लग रही है वहीं नशे का यह धंधा जमकर पांव पसारने लगा है। जिले में पहले भी अवैध हुक्काबार एवं ब्राउन शुगर के मामले खुल चुके हैं। पिछले महीने ही निहारिका दशहरा मैदान से पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ खपाने वालों को पकड़ा था। इससे पहले उरगा क्षेत्र में संचालित हुक्का बार में नशा करते सभ्रांत घरों के युवाओं को पकड़ा गया था। वहीं अवैध हुक्काबार संचालक के खिलाफ कार्रवाई भी की गई थी। कुछ इसी तर्ज पर एक बार फिर शहर में अवैध हुक्काबार के पट खुल चुके हैं। जहां नशे के प्रेमी हुक्काबार के नशे में मदहोश हो जाते हैं। यहीं ब्राउन शुगर भी बड़ी आसानी से मिल जाता है। पुलिस द्वारा ऐसे अवैध हुक्काबारों पर कार्रवाई तो दूर इनकी जांच भी नहीं कर रही है। जबकि आचार संहिता लागू होने के साथ गुंडा, बदमाश व नशे के सौदागारों के खिलाफ पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है, लेकिन जिला पुलिस की कार्रवाई ऐसे अवैध हुक्काबारों पर देखने को नहीं मिल रही है। ज्ञात रहे कि राजधानी पुलिस ने अवैध हुक्काबारों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की है, लेकिन राजधानी रायपुर की तरह ऊर्जाधानी में ऐसी कोई छापामार कार्रवाई नजर नहीं आ रही है।