अग्रवाल सभा का होली मिलन समारोह आयोजित

कोरबा 16 मार्च। अग्रवाल सभा के द्वारा रंगोत्सव होली के अवसर पर भव्य रूप से होलिका दहन व होली मिलन समारोह का अयोजन हुआ।अग्रवाल सभा के द्वारा दिनांक 13.03.2025 को पुराना बस स्टैण्ड में हालिका दहन का अयोजन किया किया गया इस अवसर पर समाज के लोगों के द्वारा होलिका की दिन भर पूजान किया गया रात्री शुभ लग्न 11 बजे अग्रवाल सभा क्रे अध्यक्ष राजेन्द्र अग्रवाल के द्वारा पूजा अर्चना के बाद होलिका दहन किया गया।

इस अवसर पर भारी संख्या में समाज के अग्रबन्धु व समाज कि महिलाऐं व आम नागरिक गण भी उपस्थित थे इसके साथ दिनांक 14.03.2025 को श्री अग्रसेन भवन में अग्रवाल समाज के द्वारा होली मिलन समारोह का अयो्रजन किया गया। इस अवसर पर फाग गीतों के मधुर स्वर के साथ ही समाज के अग्रबन्धुओं के द्वारा हास्य रंग पर कविता एवं व्यंगों के साथ ही होली मिलन समारोह हुआ इस अवसर पर अर्ग्रवाल सभा के अध्यक्ष राजेन्द्र अग्रवाल ने रंगों के पर्व होली की शुभाकांमना देते हुए कहा कि होली हमारे जीवन में रंगों का त्यौहार है इसे हर्ष उल्लास के साथ मनाना चाहिए। इस अवसर अवसर पर अग्रवाल सभा के पूर्व अध्यक्ष महावीर प्रसाद अग्रवाल नागरमल अग्रवाल राजकुमार अग्रवाल श्रीकांत बुधिया व पूर्व र्कैविनेट मंत्री जयसिंग अग्रवाल, अशोक मोदी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिव अग्रवाल सचिव गोपाल अग्रवाल, व कार्यकारणी के सदस्य व भारी संख्या में अग्रबंन्धु उपस्थित थे।