नागरिक संघर्ष समिति, कोरबा करेगा प्रबंधन का पुतला दहन, रोका जाएगा रेल परिचालन

कोरबा 19 जनवरी। नागरिक संघर्ष समिति, कोरबा द्वारा जिला कोरबा के आम जनमानस के आवश्यकताओं व समस्याओं से संघर्ष कर निजात दिलाने हेतु व रेल प्रबंधन के हठधर्मिता व अन्याय पूर्ण व्यवहार को देखते हुए 30 जनवरी 2021 दिन शनिवार को कोरबा रेलवे फाटक के पास रेल प्रबंधन का पुतला दहन व 31 जनवरी 2021 दिन रविवार प्रातः 10 बजे से कोरबा रेलवे फाटक के पास जिला कोरबा के आम जनमानस के साथ ऐतिहासिक एक दिवसीय रेल रोको आंदोलन कार्यक्रम का ज्ञापन व मांग पत्र केंद्रीय रेल मंत्री भारत सरकार श्री पीयूष गोयल व केंद्रीय रेलवे बोर्ड के नाम से कोरबा रेलवे स्टेशन मुख्य स्टेशन प्रबंधक तथा प्रशासन के लिए कलेक्टर महोदय के नाम से उनकी अनुपस्थिति में अतिरिक्त कलेक्टर प्रियंका ऋषि महोबिया को कोरबा पुलिस प्रशासन के लिए एसपी ऑफिस में देते हुए पावती प्राप्त किए।

इस कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष मो. न्याज नूर आरबी, सचिव अमित शाह, कोषाध्यक्ष मो. एजाज मेमन, वरिष्ठ पदाधिकारी राजकुमार दुबे, नारी शक्ति व समाज सेविका जी.रानू शर्मा, लता बौद्ध, प्रतिभा बौद्ध व समिति समेत जिले के दर्जनों आम जन उपस्थित थे।

Spread the word