जनस्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरीए हम सबका नैतिक दायित्वः महापौर

महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत ने स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ीे संवेदीकरण एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला का किया उद्घाटन
आयुक्त श्री आशुतोष पाण्डेय एसभापति श्री नूतनसिंह ठाकुरए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉण्एसण्एनण्केशरीए दीपका नगर पालिका अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह ठाकुरए पार्षद नरेन्द्र देवांगन सहित नगरीय निकाय के जनप्रतिनिधिए पार्षदगण रहे उपस्थित।
कोरबा 24 मार्च। महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत ने आज कहा कि आमजनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं सुगम रूप से उपलब्ध होए शासन प्रशासन की सभी स्वास्थपरक योजनाओं का उन्हें समुचित लाभ मिलेए उनके इलाज व बीमारियों की जांच पर अनावश्यक व्यय न होंए समय पर उनका इलाज होए यह हम सबका नैतिक दायित्व है। उन्होने कहा कि हम जनप्रतिनिधिगण यदि स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी सभी जानकारियों से अवगत रहेंगे तभी हम अपने वार्ड व अपने क्षेत्र की जनता को उचित सुझावए सलाह व आवश्यक सहयोग दे पाएंगेए अतः सभी पार्षदबंधुओं से आग्रह है कि वे स्वास्थ्य सेवाओ के प्रति सजग रहेए जानकारियों को अपडेट करते रहे तथा इसमें स्वास्थ्य विभाग का आवश्यक सहयोग भी समय.समय पर प्राप्त करें। उन्होने आगे कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के दिशा निर्देशन में राज्य सरकार स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी की दिशा में लगातार कार्य कर रही है।

उक्त बातें महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत ने स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी संवेदीकरण एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला के उद्घाटन अवसर पर कहीं। विश्व क्षय दिवस के अवसर पर आज निगम के नेहरू सभागार में राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत नगरीय जनप्रतिनिधिगणोंए जनसेवकों की लोकस्वास्थ्य सेवाओं में भागीदारी को उत्कृष्टता प्रदान करने हेतु संवेदीकरण एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य विभाग एवं नगर पालिक निगम कोरबा के सौजन्य से आयोजित उक्त कार्यशाला का उद्घाटन महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत ने कियाए इस अवसर पर आयुक्त श्री आशुतोष पाण्डेयए सभापति श्री नूतनसिंह ठाकुरए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉण्एसण्एनण्केशरीए दीपका नगर पालिका के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह ठाकुरए वरिष्ठ पार्षद नरेन्द्र देवांगन सहित निगम के मेयर इन काउंसिल सदस्य व पार्षदगण उपस्थित थे। इस मौके पर महापौर श्रीमती राजपूत ने अपने उद्बोधन में आगे कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस कार्यशाला का आयोजन निश्चित रूप से एक सराहनीय व स्वागतेय कदम हैए इस कार्यशाला के माध्यम से जिले में उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओंए बीमारियों के कारण एवं उनके बचाव आदि सहित स्वास्थ्य से जुड़ी विभिन्न जानकारियॉं हमंे सुगम रूप से प्राप्त हो रही हैंए उन्होने कहा कि हम सभी जनप्रतिनिधियों का पूरा सहयोग स्वास्थ्य विभाग को मिलेगा।
अच्छा स्वास्थ्य सबसे बड़ा धन . इस अवसर पर कार्यशाला को संबोधित करते हुए आयुक्त श्री आशुतोष पाण्डेय ने कहा कि मनुष्य का बेहतर स्वास्थ्य होए शरीर स्वस्थ होए यह सबसे बड़ा धन हैए एक स्वस्थ शरीर धारण करने वाला मनुष्य ही अपने सभी दायित्वों का सफल निर्वाह कर सकता है बीमारियॉं हमें कब ग्रसित कर लेंए यह बताना संभव नहीं हैए अतः हमें सदैव सजग एवं सतर्क रहना होगा। उन्होने कहा कि हमारे वार्ड पार्षद अपने वार्ड के मुखिया होते हैंए विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं के संबंध में वार्ड के लोग उनसे सलाहए मशविरा करते हैंए उन्होने पार्षदगणों का आव्हान करते हुए कहा कि आप एक ऐसा सहयोगी रखें जो वार्ड के लोगों की स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं पर सतर्क नजर रख सकें। उन्होने कहा कि प्रत्येक स्लम बस्ती का सर्वे होए कि किस.किस क्षेत्र में कौन सी ज्यादा बीमारी की संभावना रहती हैए उसी अनुरूप सेवाओं को गति एवं दिशा दी जाए। उन्होने कहा कि वार्ड पार्षद कार्यालय में स्वास्थ्य सेवाओंए चिकित्सकों तथा उनकी उपलब्धता की जानकारी का बोर्ड लगा होए जिससे वहॉं पर आने वाले लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं की सहज जानकारी उपलब्ध हो सके।
स्वास्थ्य सेवाओं की उत्कृष्टता पर हो कार्य . इस मौके पर सभापति श्री नूतनसिंह ठाकुर ने अपने उद्बोधन में कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमारे देश ने कोरोना महामारी से एक बड़ी लड़ाई लड़ी है तथा उस पर विजय पाई हैए हम आगे भी किन्हीं भी परिस्थितियों से लडेंगेए जनस्वास्थ्य से जु़ड़ी सेवाओं की उत्कृष्टता पर कार्य करेंगेए निश्चित रूप से आमजनता को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेए यह हम सबका परम दायित्व होना चाहिए।
कोरबा जिले की स्वास्थ्य सेवाओं पर शासन प्रशासन का पूरा सहयोग . इस मौके पर पार्षद श्री नरेन्द्र देवांगन ने अपने उद्बोधन में कहा कि कोरबा जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी हेतु लगातार कार्य हो रहे हैं तथा इसमें शासन प्रशासन का पूरा सहयोग मिल रहा हैए उन्होने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मार्गदर्शन में विकास के अन्य क्षेत्रों के साथ.साथ चिकित्सा व शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषय पर राज्य सरकार पूरा फोकस रख रही हैए कोरबा के विधायक व उद्योगए वाणिज्य मंत्री श्री लखनलाल देवांगन इस दिशा में अपनी पूरी इच्छाशक्ति के साथ कार्य कर रहे हैं।
सीण्एमण्एचण्ओण् ने कार्यशाला के उद्देश्यों पर डाला प्रकाश . इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉण् एसण्एनण्केशरी ने आयोजित कार्यशाला के उद्देश्यों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए आमनागरिकों को उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराए जाने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर कीए उन्होने कोरबा जिले में उपलब्ध समस्त स्वास्थ्य सेवाओंए चिकित्सालयोंए कोरबा शहरी क्षेत्रों में विभाग द्वारा संचालित क्लीनिकए पॉली क्लीनिकए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रए जिला अस्पतालए मेडिकल कालेज आदि की बिन्दुवार जानकारी दी एवं वहॉं पर उपलब्ध चिकित्सा विशेषज्ञोंए सुविधाओं व स्वास्थ्य सेवाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होने आगे कहा कि आयुष्मान कार्ड से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत के लिए 104 नम्बर पर शिकायत दर्ज कराएं।
पार्षदों की जिज्ञासाओं का समाधान . इस मौके पर पार्षद चन्द्रलोक सिंहए रवि सिंह चंदेलए कृपाराम साहूए शैलेन्द्र सिंह पप्पीए मुकुंद सिंह कंवरए अजय कुमार चन्द्रा सहित अन्य पार्षदों ने स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े विभिन्न विषयों पर जानकारी चाही एवं अपनी जिज्ञासाएं व्यक्त की। इस पर सीण्एमण्एचण्ओण् डॉण्केशरी ने पार्षदों की जिज्ञासाओं का समुचित समाधान किया तथा जिला चिकित्सालयए मेडिकल कालेज व सीण्एमण्एचण्ओण् कार्यालय के आपसी समन्वय के द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक बेहतर स्वरूप दिए जाने कीबात कही।