छत्तीसगढ़ में शुक्रिया मोदी: वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक का स्वागत

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के विचारधारा में रविवार को राजधानी रायपुर के नगर घड़ी चौक पर संसद में पेश वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक का स्वागत किया गया। मुस्लिम समाज के लोगों ने गरीब और मुस्लिम समुदाय के हित में इस ऐतिहासिक फैसले को क्रांतिकारी कदम बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू को बधाई दी। इस मौके पर “न दूरी है, न कुछ है – मोदी हमारा भाई है” के नारे और गैजेट कर जश्न मनाया गया।

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के संगठन ने कहा कि इस संशोधन से वक्फ संपत्ति से जुड़े घोटालों पर रोक लगा दी जाएगी और वर्षों से अवैध रूप से जमा किए गए लोगों पर कब्जा कर लिया जाएगा। अब कलेक्टर की भूमिका को इस प्रक्रिया में जोड़ा गया है, जिससे राजस्व मामलों की गति तेज होगी और सरकारी रिकॉर्ड तैयार किया जा सकेगा। मोर्चा ने कहा कि जब अवैध विध्वंस हटेगा, तो उन वस्तुओं का उपयोग अल्पसंख्यक समुदाय के विकास, आर्थिक और सामाजिक विकास में किया जाएगा। इन स्थानों पर नए स्कूल, अस्पताल और छात्र संस्थान बनाए जाएंगे, जिससे समाज को सीधे तौर पर लाभ मिलेगा।

फ्रैंचाइज़ी के अनुसार, इस संशोधन के बाद वक्फ एग्रीमेंट से सरकारी दस्तावेज़ में लगभग 12 हजार करोड़ रुपये की कमाई होगी, जो वर्तमान में केवल 162 करोड़ रुपये तक सीमित है। इसके अतिरिक्त, पहली बार वक्फ बोर्ड में दो महिला सदस्यों की वकालत का प्रस्ताव रखा गया है, जिससे नारी एकता को भी स्थान दिया जा सके।

वक्फ न्यायधिकरण की शक्तियों को बढ़ाने, वक्फ साम्राज्य का डिजिटल रिकॉर्ड तैयार करने और वक्फ न्यायधिकरण की शक्तियों को मजबूत करने जैसे प्रस्ताव दिए गए हैं। इसके अलावा हर साल वक्फ बोर्ड में एक मुख्य कार्यपालन अधिकारी की नियुक्ति अनिवार्य कर दी गई है, जिससे कि उद्यमों में अधिक पदों और स्नातकों की नियुक्ति हो जाएगी।

इस पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश महासचिव मखमूर ग़रीब खान, प्रदेश प्रवक्ता तौकीर राजा, प्रदेश उपाध्यक्ष असगर अली, रजिया खान, शेख निज़ाम, गुलाम गौस खान, आरिफ नियाजी, इजराइल खान सहित बड़ी संख्या में लोग और कार्यकर्ता शामिल थे।

Spread the word