मौसम परिवर्तन, विषधरों के कारण बढ़ी चुनौती

कोरबा 28 मार्च। तापमान का पारा 40 डिग्री तक पहुंचने के साथ कई प्रकार की समस्याएं सामने आ रही है। राहत के लिए विषधर नमी वाली जगह का रूख कर रहे हैं। ऐसे में सर्पदंश की घटनाओं में बढ़ोत्तरी होना स्वाभविक है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से कहा है कि रिहायशी और अन्य क्षेत्रों में गंदगी न होने दें ताकि विषधरों को वहां आश्रय लेने में सहूलियत हो।
प्रदेश के दूसरे बड़े नागलोक में कोरबा का नाम शामिल हो गया है जबकि जशपुर पहले से ही टॉप पर है। हाल में ही हुई एक वर्कशॉप में इस प्रकार के तथ्यों पर रोशनी डाली गई कि कोरबा में जलवायु की अनुकुलता विषधरों को पसंद आ रही है और इस चक्कर में इंसानों पर खतरे हैं। ऐसी घटनाओं की रोकथाम और मानव जाति की सुरक्षा को लेकर कई प्रकार के टिप्स दिए जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि मौसम में परिवर्तन को ध्यान में रखते हुए मेडिकल कॉलेज हास्पिटल के अलावा सीएचसी और पीएचसी में एंटी स्नैक वेनम की व्यवस्था कराई गई है।