नवरात्र पर्व 30 से, सुरक्षा व्यवस्था के साथ पुलिस की कार्रवाई तेज

कोरबा 28 मार्च। 30 मार्च से शुरू हो रहे नवरात्र पर्व और हिंदू नववर्ष को लेकर नगरीय क्षेत्र में कई आयोजन होने हैं। इसके लिए तैयारियां की जा रही है। इस लिहाज से ट्रैफिक पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था पर ध्यान दिया है। इसके साथ कार्रवाई भी तेज की है।
जिले के ट्रैफिक प्रभारी आईपीएस रविंद्र मीणा के मार्गदर्शन में स्थानीय टीम कामकाज को अंजाम देने में लगी है। बताया गया कि जिन स्थानों पर आयोजकों की ओर से संसाधन लगाए गए हैं ऐसे कई प्वाइंट पर स्टापर और दूसरी चीजें इंगेज की गई है ताकि हादसे और क्षति से बचाया जा सके। एएसआई मनोज राठौर ने बताया कि नवरात्र पर्व पर होने वाली भीड़ के दौरान अनहोनी की रोकथाम के लिए कोशिश की जा रही है। इसके मद्देनजर वाहन चालकों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।