सचिव संघः सामूहिक इस्तीफा देंगे सचिव, इकाई का पत्र हुआ वायरल

कोरबा 31 मार्च। सचिव संघ जिला इकाई कोरबा ने सामूहिक त्यागपत्र देने का निर्णय लिया है। संबित और सुनील की वापसी के कारण यह निर्णय लेना बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार प्रांताध्यक्ष उपेंद्र सिंह पैकरा को कोरबा जिला सचिव संघ के लेटरपेड में लिखे पत्र में कहा गया है कि सचिव संघ जिला इकाई कोरबा द्वारा 07.12.2024 को बैठक आहुत कर सर्वसम्मत से लिये गये निर्णय अनुसार संबित साहू और सुनील जायसवाल को संघ विरुद्ध गतिविधि में लिप्त पाये जाने के कारण सचिव संघ की प्राथमिक सदस्यता से 06 वर्ष के लिये निष्कासित किया गया है।

जिसकी सूचना की प्रति आपको दी गई थी, और तब आपने पंचायत सचिव संघ छत्तीसगढ़ के कार्यालिन आदेश कमांक 38 17.12.2024 जारी कर संवित साहू को उप प्रांताध्यक्ष पद से और सुनील जायसवाल को प्रदेश महामंत्री के पद से निलंबित किया गया। किन्तु आपने सचिव संघ जिला कोरबा के बिना सहमति लिये प्रदेश पंचायत सचिव संघ छत्तीसगढ़ के कार्यालिन आदेश कमांक 10, 29.03.2025 को आदेश जारी कर उक्त दोनों निष्कासित सचिवों को उनके पूर्व पदस्थ पद पर पुनरू बहाल कर दिया गया। जबकि इन दोनों सचिवों का प्राथमिक सदस्यता सचिव संघ जिला कोरबा द्वारा बहाल नही किया गया है। आपके इस प्रकार के निर्णय से सचिव संघ जिला इकाई कोरबा बहुत ही गंभीर रूप से आहत है। और इसलिए सचिव संघ जिला इकाई कोरबा को लगता है कि हमें संगठन में पदाधिकारी के पद पर बने रहने का कोई वैधानिक औचित्य नही है। बिना हस्ताक्षर वाला यह लेटरपेड सचिवों के बीच चर्चा का विषय है।

Spread the word