स्व. संतोष बगडिया की स्मृति में जिला अस्पताल में वाटर फ्रिज, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने किया लोकार्पण

कोरबा 31 मार्च। जिला रेड क्रॉस सोसाइटी कोरबा के तत्वाधान में कोषाध्यक्ष राजेश बागडिया की माता श्री स्वर्गीय संतोष बगडिया की स्मृति में बागडिया परिवार द्वारा जिला चिकित्सालय में मरीज के लिए वाटर फ्रिज दान दिया था जिसका लोकार्पण जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा रेड क्रॉस सोसाइटी जिला कोरबा के सचिव डॉक्टर एस.एन. केसरी द्वारा फीता काटकर वाटर फ्रिज का लोकार्पण किया।
इस अवसर पर जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमेन राम सिंह अग्रवाल, वाइस चेयरमेन आर.पी. तिवारी, प्रबंध कार्यकारिणी तथा रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्य मोहम्मद यूनुस, रवि प्रकाश बागडिया तथा डॉक्टर डी पटेल उपस्थित थे इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एस.एन केसरी ने बताया कि कोरबा जिला रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा आए दिन जनहित के कार्य किए जा रहे हैं जो सराहनीय है खासकर जिला अस्पताल में अब तक मरीजों को पीने के लिए तीन वाटर फ्रिज मुहैया कराई जा चुकी है जो सेवा भाव उत्कृष्ट कार्य है।
इस अवसर पर कोरबा जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमेन राम सिंह अग्रवाल ने बताया कि रेड क्रॉस सोसाइटी निकट भविष्य में जिला चिकित्सालय के अतिरिक्त अन्य स्थान में सेवा भाव के लिए संकल्पित है इसके लिए प्रबंध कार्यकारणी कार्य विवरण तैयार कर रहे हैं जो आने वाले समय में दूर दराज के क्षेत्र में जाकर गरीबों के लिए सेवाभावी कार्यक्रम चलाकर गरीबों की सेवा करने के लिए कृत संकल्प है।