नगरपालिका दीपकाः पीआईसी की बैठक में लिए गए कई निर्णय

कोरबा 28 मार्च। नगरपालिका दीपका में आज पीआईसी की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष राजेन्द्र राजपूत समेत पीआईसी के सभी सदस्य उपस्थित रहे। बैठक में गर्मी के मौसम में नगर की बढ़ती पेयजल संकट और प्रदूषण की समस्या को प्राथमिकता दी गई।
बैठक में सदस्यों ने बताया कि गर्मी के दिनों में दीपका के विभिन्न वार्डों में पानी की आपूर्ति बाधित हो जाती है, जिससे नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। साथ ही, प्रदूषण का स्तर भी तेजी से बढ़ता है, जिससे स्वच्छता और स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें उत्पन्न हो रही हैं।
समस्याओं के समाधान पर चर्चा
नगरपालिका अध्यक्ष राजेन्द्र राजपूत ने कहा कि इन समस्याओं के समाधान के लिए त्वरित कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जल संकट वाले इलाकों में टैंकर से पानी आपूर्ति करने, पानी की टंकियों की नियमित सफाई कराने और पाइपलाइनों की मरम्मत जल्द से जल्द करने के उपाय किए जाएं। साथ ही, प्रदूषण नियंत्रण के लिए कचरा निस्तारण व्यवस्था को मजबूत करने और नियमित सफाई अभियान चलाने पर जोर दिया गया। बैठक के अंत में यह निर्णय लिया गया कि समस्याओं के स्थायी समाधान के लिए ठोस योजनाएं बनाई जाएंगी और उन्हें जल्द लागू किया जाएगा। नगरपालिका प्रशासन ने यह भी आश्वासन दिया कि आने वाले समय में दीपका को स्वच्छ और विकसित नगर बनाने के लिए निरंतर प्रयास जारी रहेंगे। इस बैठक पर नगर पालिका की उपाध्यक्ष श्रीमती संगीता साहू अरुणीश तिवारी अविनाश सिंह सुखसागर साहू सविता कंवर आलोक पैरेडा सुमन गिलहरे सभी पीआईसी मेंबर उपस्थित थे।