हिंदू नववर्ष शोभा यात्रा 30 मार्च 2025: रूट मैप जारी

कोरबा। नगर में हिंदू नववर्ष शोभा यात्रा का आयोजन 30 मार्च 2025 को किया जाएगा। इस यात्रा के लिए एक निर्धारित रूट मैप तैयार किया गया है, जो संलग्न किया गया है।

यात्रा के सफल आयोजन और सुगम यातायात व्यवस्था के लिए कोसाबाड़ी तिराहा से सीतामणी चौक तक दोपहर 1:00 बजे से मार्ग प्रतिबंधित रहेगा। नागरिकों से अनुरोध है कि वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें और प्रशासन का सहयोग करें।

सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं। सभी श्रद्धालुओं एवं नगरवासियों से अपील है कि यात्रा के दौरान प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।

Spread the word