बारिश के साथ ओलावृष्टि, पहाड़ी व मैदानी इलाकों में जन जीवन अस्त-व्यस्त

कोरबा 21 मार्च। मौसम विभाग की चेतावनी के बीच कोरबा जिले के ग्रामीण और पहाड़ी अंचलों में शुक्रवार को जमकर बारिश हुई। कई स्थानों में ओले भी गिरे जो कौतूहल का विषय रहे। जिले के ग्राम लेमरू, सुर्वे, बड़गांव, श्यांग, चाकामार, भैंसमा, सहित कटघोरा, पोड़ी, चौतुरगढ़, पहाड़ जमड़ी, सपलवा आदि गांवों में तेज से लेकर माध्यम बारिश हुई। जिले के ग्रामीण अंचलों में तेज हवा चलने के साथ जमकर बारिश हुई।

अचानक हुई बारिश और ओले के गिरने से बाइक सवार और राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इसके अलावा किसान वर्ग को चिंता सताने लगी है जो इस मौसम की फसल ले रहे हैं। बारिश और ओलावृष्टि के चलते लोगों के जनजीवन पर प्रभाव तो पड़ेगा ही, इसके अलावा फसल और सब्जी की पैदावार का भारी नुकसान होगा। दूसरी तरफ शहरी क्षेत्र में मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिला।कभी धूप तो कभी बादल नजर आए। बारिश की वजह से मौसम में ठंडक घुली हुई है और तापमान में गिरावट दर्ज हुई है।

Spread the word