राइस मिल में हादसाः 2 मजदूर की मौत, मचा अफरा-तफरी

कोरबा 21 मार्च। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिला में शुक्रवार की शाम आंधी -बारिश के बीच कटघोरा थाना क्षेत्र में जानलेवा हादसा हो गया। ग्राम लखनपुर बरभाठा में न्यू वैष्णवी राइस मिल के निर्माणाधीन भवन की दीवार ढह गई। हादसे में आठ मजदूर चपेट में आ गए। दो की मौत हो जाने की खबर है।

जानकारी का अनुसार हवा के तेज झोंके से निर्माणाधीन दीवार ढहने से हुए इस हादसे में मलबे में दबकर 2 मजदूरों की मौत हो गई है जबकि करीब आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं। 1 मौत की अपुष्ट खबर है किंतु 2 की पुष्टि हुई है। मृतकों में एक महिला व एक पुरुष हैं। हादसा होते ही यहां मौजूद कर्मचारियों व आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामवासी एकत्र हो गए हैं। पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी पहुंच रहे हैं। पुलिस व स्थानीय लोगों के द्वारा राहत एवं बचाव कार्य करते हुए मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला गया। दो मजदूरों की मौके पर मौत हुई है। कटघोरा थाना प्रभारी धर्म नारायण तिवारी ने बताया कि घाट की सूचना पर मौके पर पहुंचे हुए हैं और आगे की कार्यवाही जारी है।