जनदर्शन में सुनी गई आम लोगो की फरियाद, 58 आवेदन प्राप्त

कोरबा 10 मार्च। साप्ताहिक कलेक्टर जनदर्षन मंे आज कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने आम लोगांे की समस्याओं को गंभीरता से सुना। उन्होंने प्राप्त सभी आवेदनों को संबंधित अधिकारियांे को प्रेषित कर जांच कर गंभीरता से निराकरण के निर्देष दिए हैं। जनदर्षन मंे कुल 58 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमंे ग्राम खोडरी तहसील कटघोरा के ग्रामीण तुलसीदास ने खाता विभाजन के पष्चात ऋण पुस्तिका प्राप्त नहीं होने की षिकायत की। कलेक्टर ने संबंधित तहसीलदार को निर्देषित कर आवष्यक कार्यवाही के निर्देष दिए जनदर्षन मंे ग्राम बनकोन्हा में आंगनबाड़ी, स्टाप डेम निर्माण ग्राम तरदा के आषा राम पटेल ने मुआवजा, ट्रांस्पोर्ट नगर के किषोर कुमार अग्रवाल ने पटवारी हल्का नंबर 26 अंतर्गत अपने स्वामित्व के भूमि को अवैध रूप से कब्जा करने की षिकायत की।
जनदर्षन मंे वार्ड नंबर 15 परिवहन नगर के निवासियों ने वार्ड मंे संचालित षासकीय उचित मूल्य दुकान का संचालन समय पर नहीं होने की षिकायत की। इसी तरह जनदर्षन मंे कनकी की छोटे बाई केवट ने निस्तारी का गंदा पानी सड़क पर बहने से श्रद्धालुओं को होने वाली परेषानी के संबंध मंे आवेदन दिया। कनकी के ही श्री राम गोपाल केवट ने एकता मछुआ समिति को तालाब मंे मत्स्य पालन हेतु स्वीकृति प्रदान करने, ग्राम पंचायत सेमीपाली मंे सफाई का कार्य करने वाली कर्मचारियों ने पूर्व सरपंच द्वारा राषि प्रदान नहीं करने, ग्राम जवाली कोलिहीमुड़ा निवासी राज कुमार यादव ने पानी की समस्या, वार्ड क्र्रमांक 66 डगनिया खार के सत्य पाल सिंह ने अवैध रेत उत्खन्न, राताखार निवासियों ने वार्ड मंे षासकीय भूमि मंे कब्जा होने की षिकायत की। इसी तरह जनदर्षन मंे अन्य आवेदन प्राप्त हुए कलेक्टर ने सभी प्राप्त आवेदनों को संबंधित अधिकारियों को प्रेषित कर निराकरण के निर्देष दिए हैं। इस दौरान जिला पंचायत सीई.ओ दिनेष कुमार नाग और अपर कलेक्टर श्री मनोज कुमार बंजारे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।