नवयुवक समिति को महाशिवरात्रि पर भंडारा की अनुमति नहीं, स्थान बदला

कोरबा-दीपका 25 फरवरी। कोयलांचल दीपका के प्रगति नगर में नवयुवक समिति महाशिवरात्रि पर चाहकर भी भंडारा नहीं कर सकेगी। पुलिस ने समिति के सदस्यों को बुलाकर इस बारे में स्पष्ट चेतावनी दे दी है। इसलिए नवयुवक समिति ने भंडारा का स्थल बदल दिया। पिछले कई वर्षों से प्रगति नगर क्षेत्र में जो समिति इस कार्यक्रम को करती आई है, वही इस काम के लिए पात्र होगी। इसमें किसी प्रकार का फेरबदल संभव नहीं है।
सूत्रों के अनुसार प्रगति नगर के इसी क्षेत्र में नवयुवक समिति ने इस वर्ष महाशिवरात्रि पर भंडारा करने का प्रस्ताव देने के साथ इसका प्रचार-प्रसार किया। इसे लेकर गतिरोध पैदा हो रहा था। संभावित स्थिति को ध्यान में रखते हुए दीपका थाना प्रभारी ने नवयुवक समिति को चर्चा के लिए थाना बुलाया। अगली-पिछली स्थिति पर चर्चा हुई। इसमें कहा गया कि पर्व-त्योहार और इस अवसर पर होने वाले अन्य कार्यक्रमों को गरिमा के साथ किया जाए। अनुशासन का भी ध्यान रखा जाए। किसी भी कारण से विवाद पैदा न हो इसका भी ध्यान रखना जरूरी होगा। पुलिस ने कहा कि महाशिवरात्रि पर पिछले कई वर्षों से क्षेत्र की एक समिति भंडारा करती रही है और कई स्तर से इसकी जानकारी मिल रही है। इसलिए नवयुवक समिति प्रगति नगर की पुरानी जगह के बजाय दुर्गा पूजा पंडाल में यह आयोजन करेगी। तर्क दिया गया कि व्यवस्थाएं पूरी हो चुकी है इसलिए आयोजन स्थगित करने का सवाल नहीं उठता। वहीं पुलिस ने बताया कि महाशिवरात्रि पर होने वाले आयोजनों के दौरान सुरक्षा का ध्यान रखा जाएगा।