कोरबा 24 फरवरी। दीपका के प्रगति नगर शॉपिंग परिसर में युवा क्रिकेट प्रेमियों ने भारत बनाम पाकिस्तान के रोमांचक मैच का भरपूर आनंद उठाया। बड़ी स्क्रीन पर लाइव मैच देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक इक्कठा हुए। जैसे ही भारतीय बल्लेबाजों ने चौके-छक्कों की बरसात की, वैसे ही दर्शकों का उत्साह चरम पर पहुंच गया।

विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के हर चौके-छक्के पर क्रिकेट प्रेमी झूम उठे और जोरदार तालियों व जयकारों से माहौल गूंज उठा। मैच के अंतिम ओवरों में रोमांच अपने चरम पर था, जहां हर गेंद पर दर्शकों झूमते रहे। प्रगति नगर के पार्षद अविनाश यादव ने बताया कि क्रिकेट प्रेमियों इस तरह के आयोजन से मैच देखने का मजा दोगुना हो जाता है। आयोजक राजेश जायसवाल, मनीष राजपूत, राजकुमार चंद्रा राजा सिदार, तरुण नायर ने भी दर्शकों के उत्साह को देखते हुए आगे भी ऐसे कार्यक्रम करने की बात कही।

Spread the word